रांची में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए शहर के रोड इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. साथ ही शहर में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
20:06 PM
प्रयागराज हिंसा में AIMIM का बड़ा हाथ
सूत्रों की मानें तो प्रयागराज हिंसा में AIMIM का बड़ा हाथ है. माना जा रहा है कि उन्होंने ही लोगों को भड़काया. इस मामले में अब IB जांच कर रही है.
19:28 PM
UP में 109 उपद्रवियों की गिरफ्तारी
हिंसक प्रदर्शनों के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अब हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी से अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हाथरस से 24, सहारनपुर से 38, अंबेडकरनगर से 23, प्रयागराज से 15, मुरादाबाद से 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
19:25 PM
रांची में धारा 144 लागू
रांची के मेन रोड में धारा 144 लागू कर दी गई है. भीड़-भाड़ नहीं लगानी है और 4 से अधिक लोग नजर नहीं आ सकते हैं.
18:48 PM
रांची में जमकर हुई पत्थरबाजी
रांची में हिंसा और पत्थरबाजी इतनी ज्यादा हुई कि SSP समेत 11 लोग घायल हो गए. सूत्रों की मानें तो 1 शख्स की मौत की भी खबर है.
18:13 PM
MP के छिंदवाड़ा में पुलिस पर पत्थरबाजी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी हिंसा तेज हो गई है. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की.
18:00 PM
पश्चिम बंगाल में हिंसा
पश्चिम बंगाल में तो यह प्रदर्शन बहुत ज्यादा हिंसक होता जा रहा है. वहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.
17:36 PM
रांची में कर्फ्यू
झारखंड के रांची में भी माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है. देशभर में नमाज के बाद हुई हिंसा की तमाम जगहों में से रांची भी एक है.
16:45 PM
सहारनपुर में 21 लोगों की गिरफ्तारी
CM योगी के आदेश के बाद पुलिस मामले को नियंत्रित करने की कोशिश में लगी है. इसी क्रम में सहारनपुर पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.
16:38 PM
प्रयागराज में पकड़े गए 6 उपद्रवी
प्रयागराज में उपद्रवियों द्वारा की गई पत्थरबाजी में DM घायल हो गए थे. इसके बाद 6 उपद्रवियों को पकड़ा गया है. पुलिस का यह एक्शन सीएम के आदेश आने के बाद ही शुरू हुआ.
16:06 PM
देखें देशभर के हिंसक प्रदर्शनों की लाइव तस्वीरें
15:55 PM
प्रयागराज में DM घायल
इस प्रदर्शन के हिंसक होने का एक सबूत तो यही है कि प्रयागराज में DM तक घायल हो गए.
15:48 PM
कानपुर में पुख्ता इंतजाम
कानपुर में पुलिस ने हालात को देखते हुए सुरक्षा के भारी इंतजाम कर रखे हैं. कहीं पर फ्लैग मार्च हो रहा है तो कहीं ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
15:44 PM
सीएम योगी ने दिए सख्ती से निपटने के आदेश
उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. योगी ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
15:37 PM
श्रीनगर में भी प्रदर्शन
श्रीनगर के लाल चौक से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई हैं.
दिल्ली की जामा मस्जिद से शुरू हुआ यह बवाल सिर्फ एक शहर तक नहीं ठहरा. दिल्ली के अलावा श्रीनगर के लाल चौक, कोलकाता, देवबंद, प्रयागराज, हैदराबाद और भी ऐसे तमाम शहर हैं जो जुम्मे के बाद बवाल के गवाह बने.
15:20 PM
कई जगहों पर माहौल खराब
प्रयागराज के ADG प्रेम प्रकाश के गनर गंभीर रूप से घायल हो गए. कोलकाता में तो प्रदर्शनकारी #shameonprimeminister के बोर्ड भी लेकर खड़े हैं.
यहां देखें LIVE अपडेट्स
15:17 PM
जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन
आज जुमे की नमाज के बाद देशभर में प्रदर्शन हुआ. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए. यह प्रदर्शन कई जगहों पर हिंसक भी होता दिखा. प्रयागराज में तो पुलिस पर भी पथराव किया गया. ADG की कार के शीशे को भी तोड़ दिया गया और उनके गनर को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.