Trending Photos
Uttar Pradesh By Election Result Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat State Assembly Election Result 2022) और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों (Himachal Assembly Election Result 2022) के साथ ही आज यूपी (Uttar Pradesh) की एक लोकसभा सीट मैनपुरी (up election result mainpuri) के अलावा पांच राज्यों की कई विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना हुई. राज्यवार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की बात करें तो यूपी (UP) की 2 रामपुर (Rampur By Poll result) और खतौली (Khatauli Result), राजस्थान की सरदारशहर सीट (Shardarsjahar by election result), छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापनगर विधानसभा सीट (Bhanupratapnagar by election counting), बिहार की कुढनी (Kurhani by election counting) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों के नतीजों के (Bypoll 2022 reslut) के नतीजे आ गए हैं.
खतौली में आरएलडी की जीत
उत्तर प्रदेश में खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ने वाली आरएलडी ने बीजेपी कैंडिडेट को 22,143 वोटों से हरा दिया. भारतीय जनता पार्टी की राजकुमारी सैनी को 74,996 वोट मिले. जबकी राष्ट्रीय लोकदल के मदन भैया को 97,139 वोट प्राप्त हुए.
पहली बार बीजेपी को मिली जीत
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के आसिम राजा को हरा दिया. भाजपा ने इस सीट पर पहली बार कब्जा किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सक्सेना ने राजा को 34136 वोटों से हराया. सक्सेना को 81,432 मत मिले जबकि राजा को 47,296 वोट हासिल हुए.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दमदार जीत
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में बीजेपी के ब्रह्मानंद नेटम को कांग्रेस के सावित्री मनोज मांडवी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने नेटम को 21171 वोटों के अंतर से हरा दिया है.
बिहार में बीजेपी की जीत
बिहार की कुढनी विधानसभा सीट उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता को 42.38 फीसदी यानी 76,722 वोट मिले. जबकि जद(यू) के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 40.37 फीसदी यानी 73,073 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी के गु्प्ता ने जेडीयू के उम्मीदवार को 3649 वोटों से हरा दिया.
मैनपुरी में डिंपल यादव का डंका
मैनपुरी लोकसभा सीट के नतीजों का ऐलान हो गया है. यहां समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को 6,18,120 वोट मिले हैं. जबकि, भारतीय जनता पार्टी के रघुराज सिंह शाक्य को 3,29,659 वोट मिले हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक डिंपल यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार को 2,88,461 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी है.
डिंपल यादव 2.4 लाख वोटों से आगे
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 2,40,322 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं. इस लोकसभा सीट पर अभी वोटों की गिनती जारी है.
रामपुर में सपा की करारी हार
आजम खान के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. आजम खान को मिली सजा के बाद खाली हुई रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार हुई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा को 33 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है.
Rampur Bypoll result: रामपुर में बीजेपी आगे
रामपुर सदर विधानसभा सीट पर जारी मतगणना के बीच अभी कुछ देर पहले 29 राउंड में 18769 वोट से बीजेपी के आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है. जिसके बाद बीजेपी आकाश सक्सेना की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
Mainpuri By Election Result: मैनपुरी में अजेय हुईं डिंपल!
मैनपुरी लोकसभा चुनावों में डिंपल यादव अबतक 4 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर चुकी हैं. बीजेपी के कैंडिडेट पर उन्होंने शुरुआत से जो बढ़त बनाई वो आखिरी राउंड तक बरकरार रही.
Mainpuri Lok Sabha By Election Result Effect: प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय
यूपी में मैनपुरी लोकसभा के वोटिंग ट्रेंड से उत्साहित प्रसपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अपनी पार्टी प्रसपा (PSP) का विलय समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में करते हुए सपा (SP) का झंडा एक बार फिर से उठा लिया है. मैनपुरी के जसवंतनगर में सपा कैंडिडेट डिंपल यादव (Dimple Yadav) के पक्ष में हुई एकतरफा वोटिंग को शिवपाल इफेक्ट माना जा रहा है.
Kurhani by election result: बिहार के कुढ़नी में कौन जीतेगा?
बिहार में सियासी उठापटक लगातार जारी है. बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. यहां 20वें राउंड में कुल मतों की बात करें तो BJP को 66772, JDU को 65621, VIP को 8560, AIMIM को 2887 वोट मिले और 3202 लोगों ने NOTA का बटन दबाया. यहां बीजेपी अब 1151 मतों से आगे है.
Rampur assembly by election result: रामपुर में बड़ा उलटफेर
पश्चिमी यूपी के रामपुर में 21वें राउंड के बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां कई राउंड से लगातार पिछड़ रहे बीजेपी कैंडिडेट आकाश सक्सेना ने बढ़त बनाने हुए एसपी कैंडिडेट से 3161 वोटों की लीड ले ली है.
Shardarshahar by election result Congres Win: राजस्थान के सरदारशहर में कांग्रेस की जीत
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में सरदारशहर के 'सरदार' कांग्रेस पार्टी के अनिल शर्मा बन गए हैं. जिन्होंने 26852 वोटों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए इलाके में एकबार फिर से कांग्रेस का परचम लहराया है. कांग्रेस के अनिल शर्मा को 91357 और बीजेपी के अशोक पिंचा को 64505 वोट मिले. आरएलपी के लालचंद मुंड को 46753 वोट मिले. इस तरह बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर और RLP तीसरे नंबर पर रही.
मैनपुरी में नेताजी के आदर्शों की जीत: शिवपाल यादव
सपा संस्थापत मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने कहा है कि मैनपुरी में नेताजी के आदर्शों की जीत हुई है. वहीं इस वोटिंग ट्रेंड से ये भी साफ होता है कि नेताजी का जलवा आज भी कायम है. वहीं 35वें रांउड के बाद डिंपल यादव को 164659 और बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 58211 वोट मिले हैं. अंतिम चरण के बाद डिंपल ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को 106448 वोटों से पीछे छोड़ दिया.
Shardarshahar by election Result: कांग्रेस कैंडिडेट की जीत तय!
राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) जिले की सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव (Shardarshahar By Poll) में कांग्रेस पार्टी के अनिल शर्मा की जीत लगभग तय हो गई है. यहां 14 राउंड के बाद कांग्रेस 25552 वोटों से आगे थी. बीजेपी कैंडिडेट यहां दूसरे नंबर पर और RLP तीसरे नंबर पर रही. अब तक 1 लाख 99 हजार 293 वोटों की हुई. यहां करीब 96 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है.
By Election Results In UP Rampur : रामपुर में सपा आगे
रामपुर में 16वें राउंड में बीजेपी (BJP) के आकाश सक्सेना, सपा (SP) के आसिम राजा से पीछे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी रामपुर में 6375 वोटों से आगे चल रही है.
Rampur By Election Result: रामपुर में सपा की बढ़त बरकरार
रामपुर सदर विधानसभा सीट में 16 राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा 6375 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं.
Khatauli By Election Result : खतौली में BJP पर भारी RLD!
मुज़फ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 312446 थे. जिनमें कुल 179560 लोगों ने मतदान किया. यहां वोट प्रतिशत 56.46% रहा. यहां कुल प्रत्याशी 14 उम्मीदवार थे. यहां कुल मतगणना राउंड 27 बताए जा रहे हैं. खतौली में बीजेपी (BJP) और आरएलडी (RLD) में टक्कर थी लेकिन आरएलडी के मदन भैया लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. खतौली में 12 वे राउंड की गिनती के बाद 12119 वोट से आरएलडी के मदन भैया आगे चल रहे हैं. मदन भैया को अबतक 44368 और बीजेपी कैंडिडेट राजकुमारी सैनी को अभी तक 32249 वोट मिले हैं.
By Election Result Today Mainpuri Lok Sabha: मैनपुरी में डिंपल का बजा डंका
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना में शुरुआत से ही बीजेपी कैंडिडेट पर बढ़त बनाकर चल रहीं डिंपल यादव एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी के रघुराज शाक्य को उन्होंने बहुत पीछे छोड़ दिया है.
Mainpuri election result : मैनपुरी में मतगणना जारी
सपा उम्मीदवार डिंपल यादव 95790 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल को 145894 तो रघुराज शाक्य को 50104 वोट मिले हैं.
Bhanupratapnagar election reslut: भानुप्रतापनगर विधानसभा सीट
छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापनगर विधानसभा सीट में 8वें राउंड तक बीजेपी को अबतक 14224, कांग्रेस को 26660, आदिवासी समाज प्रत्याशी को 13980 वोट मिले हैं. इस तरह कांग्रेस पार्टी फिलहाल 12680 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं बीजेपी फिर से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
UP By Election Result 2022 : मैनपुरी में डिंपल यादव की बड़ी जीत की ओर
यूपी (UP) की मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ चुकी हैं. वो बीजीपे कैंडिडेट रघुराज शाक्य से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक डिंपल फिलहाल BJP के रघुराज से 78 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.
Sardarshahar Election Result Live: सरदारशहर काउंटिंग अपडेट
राजस्थान (Rajasthan) के चूरु जिले की सरदारशहर सीट से कांग्रेस के कैंडिटेट अनिल शर्मा 8 राउंड के बाद 19747 वोटों की लीड बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी (BJP) के अशोक पिंचा, तीसरे नंबर पर आरएलपी (RLP) के लालचंद मूंड़ हैं. इस विधानसभा पर अभी करीब 90 हजार वोटों की गिनती होनी बाकी है.
UP By Election Live Election Commission Update: मैनपुरी में डिंपल आगे
मैनपुरी लोकसभा की जसवंतनगर सीट पर एसपी कैंडिडेट डिंपल यादव, BJP के प्रत्याशी रघुराज शाक्य के खिलाफ भारी बढ़त बनाए हुए हैं. डिंपल यादव 63701 वोट से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 97892 और रघुराज शाक्य को 34191 वोट मिले हैं.
Election Counting result Bihar Kurhani: कुढ़नी में बीजेपी आगे
बिहार की कुढ़नी सीट पर अभी तक BJP कैंडिडेट केदार गुप्ता को 30324 वोट, महागठबंधन से JDU उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 27771, VIP उम्मीदवार नीलाभ कुमार को 1894 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी मोहम्मद गुलाम मुर्तज़ा को 1583 और नोटा-1567 वोट पड़े हैं. यहां बीजेपी कैंडिडेट 2553 मत से आगे हुए हैं जबकि महागठबंधन प्रत्याशी एक बार फिर पीछे चल रहे हैं.
Khatauli Assembly Elections Results 2022: खतौली अपडेट
मुजफ्फरनगर की खतौली सीट में पांचवे राउंड की गिनती के बाद राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद (RLD) के मदन भैया अपनी निकटतम बीजेपी कैंडिडेट से 7847 वोट से आगे चल रहे हैं.
up by election result Rampur: रामपुर में सपा आगे
रामपुर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. आज चौथे 4 राउंड में 3848 वोट से सपा के आसिम राजा आगे चल रहे हैं.
Churu Shardarsjahar by election result: सरदारशहर में नतीजे का इंतजार
राजस्थान (Rajasthan) के चूरू की सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में तीसरे राउंड में 7800 मतों से कांग्रेस के अनिल शर्मा आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के अशोक पिंचा दूसरे स्थान पर हैं. वहीं आरएलपी अभी भी तीसरे स्थान पर है.
Muzaffarpur khatauli by election result live 2022: खतौली में आरएलडी (RLD) आगे
मुजफ्फरनगर खतौली तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी (BJP) की कैंडिडेट राजकुमारी को मिले 2358 वोट मिले हैं . वहीं अभी तक RLD प्रत्याशी मदन भैया को मिले 3211 वोट मिले हैं. तीसरी राउंड की गिनती के बाद 4883 वोटो से रालोद के मदन भईया आगे
Bihar Kurhani by election result Muzaffarpur Breaking: कुढ़नी सीट का काउटिंग अपटेड
कुढ़नी में उपचुनाव की मतगणना के चौथे राउंड में कुल वोट BJP- 15493, JDU- 14552, VIP- 708, AIMIM-736. इस तरह बिहार (Bihar) के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani bypoll) में बीजेपी ने 941 मत से अब भी आगे है जबकि महागठबंधन (Mahagathbandhan) का प्रत्याशी अब भी पीछे चल रहा है.
Khatauli by election result live 2022: खतौली में आरएलडी (RLD) आगे
खतौली में वोटों की गिनती जारी है. यहां दो राउंड की गिनती के बाद आरएलडी के मदन भैया 4030 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की राजकुमारी सैनी पीछे चल रही है जिन्हें पोस्टल बैलट की गिनती में बढ़त मिली थी. लेकिन बाद में पहले और दूसरे राउंड की गिनती के बाद मदन भैया उनसे आगे हो गए हैं.
Bihar Kurhani by election Counting Muzaffarpur: कुढ़नी सीट का हाल
बिहार की कुढ़नी सीट की मतगणना में तीसरा राउंड के बाद बीजेपी (BJP) उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 11843 वोट मिले हैं. वहीं महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को 10628 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता 1215 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
Rampur assembly by election : रामपुर उप चुनाव अपडेट
रामपुर में पांचवे राउंड के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी (BJP) प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 5421 वोट तो सपा (SP) प्रत्याशी आसिम राजा 9387 को वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी 3966 वोट से आगे और बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना पीछे चल रहे हैं.
Khatauli Assembly Elections Results 2022: खतौली अपडेट
पश्चिमी यूपी (Western UP) के खतौली (Khatauli Assembly Elections Results 2022) में दूसरे राउंड के बाद बीजेपी की महिला उम्मीदवार राजकुमारी सैनी आरएलडी (RLD) के मदन भैया से आगे चल रही हैं.
Rampur assembly by election : रामपुर उप चुनाव काउटिंग अपडेट
रामपुर में दूसरे राउंड की गिनती के बाद सपा (SP) के आसिम राजा 1360 वोट से आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी को 3040 और बीजेपी उम्मीदवार को 1680 वोट मिले हैं.
Mainpuri Rampur By Election Results: मैनपुरी उपचुनाव की मतगणना का अपडेट
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की बात करें तो 7 वें राउंड में जसवंतनगर विधानसभा से डिंपल यादव 19732 वोट से आगे हैं. डिंपल यादव को 32694 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के रघुराज शाक्य को 13232 वोट मिले हैं.
Mainpuri By Election Results: मैनपुरी में डिंपल ने बनाई भारी बढ़त
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा (SP) की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimpal Yadav), अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी (BJP) के रघुराज शाक्य से 19 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.
Kurhani by election Counting : कुढ़नी में बीजेपी आगे
बिहार की कुढ़नी सीट पर जारी मतगणना के पहले राउंड (बैलेट पेपर) में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 4194 वोट मिले हैं. वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 2195 वोट मिले हैं.
Mainpuri Rampur By Election Results: मैनपुरी में डिंपल आगे
मैनपुरी के काउंटिंग सेंटर से आए ताजा रुझानों के मुताबिक डिम्पल यादव को अभीतक 8952 वोट मिले हैं. जबकि रघुराज शाक्य को 3416 वोट मिल पाए हैं.
Rampur By Election Results: रामपुर में पोस्टल बैलट की गिनती खत्म
रामपुर में 64 पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो गई है. शुरुवाती रुझानों में बीजेपी के आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं.
Khatauli By-Poll Election Results 2022 Live: खतौली में बीजेपी आगे
'खतौली में वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझान में बीजेपी की राजकुमारी देवी आरएलडी (RLD) के मदन भैया से आगे चल रही हैं. मुजफ्फरनगर दंगा मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को दोषी ठहराए जाने के बाद खतौली सीट खाली घोषित की गई थी. BJP ने विक्रम की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है. खतौली, पश्चिमी यूपी में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था, बीजेपी, राजकुमारी सैनी को मैदान में उतार कर इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है.
Mainpuri By Election Results: मैनपुरी में मतगणना जारी
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll 2022) के पहले राउंड में जसवंत नगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव 1783 वोट से आगे चल रही हैं. जसवंत नगर विधानसभा से डिम्पल यादव को 3879 वोट मिले जबकि रघुराज शाक्य को 2096 वोट मिले हैं.
Mainpuri By Election Results: मैनपुरी में बीजेपी पीछे
यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर जारी काउटिंग में बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य अभी तक पीछे चल रहे हैं.
Bypoll result december 2022 : वोटों की गिनती जारी
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election Result 2022) और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों (Himachal Assembly Election Result 2022) के साथ यूपी (UP) की एक लोकसभा सीट मैनपुरी (Mainpuri By Election Results) के अलावा पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. राज्यवार विधानसभा सीटों पर हो रही काउटिंग की बात करें तो यूपी (UP) की 2 रामपुर और खतौली, राजस्थान के चुरू जिले की सरदारशहर सीट (Shardarsjahar by election result), छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापनगर विधानसभा सीट (Bhanupratapnagar by election counting), बिहार की कुढनी (Kurhani by election Counting) और ओडिशा की पदमपुर (Padampur By election counting) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों के नतीजे के (Bypoll December 2022 reslut) के लिए मतगणना जारी है.
Mainpuri By Election Results 2022: मैनपुरी का पहला रुझान
यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से पहला रुझान आया है. जिसके मुताबिक सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) आगे चल रही हैं.
Mainpuri By Election Results: मैनपुरी से जीतने का दावा
मैनपुरी लोकसभा से भाजपा (BJP) प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला है. जनता ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम कर रही है. मैनपुरी में परिवर्तन होने जा रहा है मैनपुरी की जनता इतिहास लिखने जा रही है बीजेपी का परिवार बहुत बड़ा परिवार है.
Rampur By Election Results: रामपुर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी
रामपुर में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. आपको बताते चलें कि इस शुरुआती दौर में BJP के आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं.
वोटों की गिनती शुरू
यूपी में एक लोकसभा और दो विधानसभा रामपुर और खतौली के साथ राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट के साथ छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट, बिहार की कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव और ओडिशा की पादमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
विधानसभा-उपचुनावों के नतीजे
आज जहां-जहां उपचुनाव के नतीजे आने हैं. उनमें 1 लोकसभा सीट और बाकी विधानसभा सीट शामिल है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव के साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे. वहीं, आज ही छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर, राजस्थान के सरदार शहर, बिहार के कुरहानी सीट और ओडिशा के पादमपुर की विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे.
Shardarshahar By Election Result 2022: सरदारशहर राजस्थान चुनाव परिणाम
राजस्थान विधानसभा की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना स्थल पर दो काउंटिंग कक्ष बनाए गए हैं. एक कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी तथा दूसरे कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी की ओर से मतगणना प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी. यहां 15 राउंड में उपचुनाव की काउंटिंग होगी.
Biahar By Poll December 2022: बिहार के कुढ़नी में कौन जीतेगा?
बिहार में सियासी उठापटक लगातार जारी है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने से पहले सभी दलों ने अपने जीत के दावे किए हैं. यहां आज दोपहर दो बजे तक चुनाव परिणाम जारी होने की उम्मीद है.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव
भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय कॉलेज में वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के लिए सुबह 7 बजे प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, अभ्यर्थी/अभिकर्ताओं की मौजूदगी के दौरान स्ट्रांग रूम खोला गया. मतों की गिनती के लिए लगाए गए हॉल में 14 टेबल लगाए गए हैं. आज यहां 19 राउंड में मतगणना संपन्न होगी. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.
Bhanupratappur Bypoll Live: भानुप्रतापपुर में किसका विधायक?
छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के भानुप्रतापपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव (Bhanupratappur Bypoll Live) के नतीजे आज सामने आएंगे. इस चुनाव में 71.74 फीसदी मतदान हुआ है. कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल हैं. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा है.
Khatauli by election 2022 : खतौली में बीजेपी या आरएलडी?
मुज़फ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 312446 थे. यहां 179560 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां वोट प्रतिशत 56.46% रहा. खतौली में 14 उम्मीदवारों की किस्मत में क्या लिखा है ये जानने के लिए मतगणना टेबल सज चुकी है. आज यहां मतगणना राउंड 27 में होगी. खतौली में बीजेपी (BJP) और आरएलडी (RLD) में टक्कर है.
Mainpuri By Poll 2022: मैनपुरी में इतिहास रचेगा या गढ़ बचेगा?
मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतार कर इस चुनाव को परिवार की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए साख का सवाल बना दिया तो बीजेपी ने रघुराज शाक्य को चुनावी लड़ाई में उतारा. यूपी के उपचुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी को खतौली और रामपुर से उम्मीदें हैं तो मैनपुरी में सपा के लिए गढ़ बचाने की लड़ाई है.
Rampur by election 2022: रामपुर उपचुनाव रद्द करने की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव-2022 को निरस्त कर पुनः मतदान कराने की मांग की है. रामगोपाल यादव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में हुए मतदान में शासन द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली कराई गई है. वोटरों को मतदान से रोका गया. पुलिस की बर्बरता से कई लोग घायल हुए. प्रोफेसर साहब ने पुलिस की बर्बरता के फोटो भी प्रमाण में संलग्न किए हैं. रामगोपाल यादव ने कहा है कि रामपुर में इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में काफी कम है. इसलिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पुनः मतदान कराया जाना चाहिए.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.