West Bengal Assembly Elections 2021 Live: 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी, पोलिंग बूथ पर वोटर्स की भारी भीड़
West Bengal Assembly Elections 2021: आज 17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के 5वें चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस चरण में बंगाल के 6 जिलों की 45 विधान सभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आज उत्तर 24 परगना की 16, नदिया और पूर्व बर्धमान की 8-8, जलपाईगुड़ी की 7, दार्जीलिंग की 5 और कलिम्पोंग जिले की 1 विधान सभा सीट पर वोटिंग हो रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. इसके अलावा आज लोक सभा की 2 और 11 राज्यों की 14 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव भी है. कर्नाटक की बेलगावी और आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट पर वोटिंग हो रही है.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Apr 17, 2021, 01:12 PM IST
पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना के कमरहाटी में पुलिस कमिश्नर अजॉय नंदा ने कई पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यहां मतदान शांति से हो रहा है.
West Bengal: CP Ajoy Nanda visits various polling booths in Kamarhati assembly constituency, in North 24 Paraganas
"Elections are underway peacefully. We are ensuring free and fair elections," he says pic.twitter.com/LRahQ7WH0M
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के 5वें चरण में सुबह 11 बजकर 37 मिनट तक 36.02 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं गुजरात उपचुनाव में 19.40 फीसदी, झारखंड उपचुनाव में 35.61 प्रतिशत और कर्नाटक उपचुनाव में 19.40 फीसदी वोटिंग हुई.
पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में पोलिंग बूथ 107 पर बीजेपी एजेंट की मौत हो गई है. चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. बता दें कि बीजेपी एजेंट का नाम अभीजीत सामंत था.
West Bengal: Election Commission has sought a report over the sudden death of a BJP polling agent at booth number 107 in Kamarhati today
"His name is Abhijeet Samant. Nobody helped him, there is no facility for treatment here," says brother of the deceased BJP polling agent pic.twitter.com/vYRvzrbIYC
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के 5वें चरण में सुबह 9 बजकर 32 मिनट तक 16.15 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं गुजरात उपचुनाव में 8.18 प्रतिशत, झारखंड उपचुनाव में 10.04 फीसदी और कर्नाटक उपचुनाव में 4.01 प्रतिशत वोटिंग हुई.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की मौत के बाद वोटिंग को रोक दिया गया. चुनाव आयोग ने कहा है कि अब जांगीपुर विधान सभा सीट पर मतदान 7वें चरण में 26 अप्रैल को होगा. कोरोना की वजह से प्रदीप कुमार नंदी की मौत हुई है.
Voting for the seventh phase of #WestBengalPolls, at 58 Jangipur Assembly Constituency in Murshidabad scheduled on 26th April, stands adjourned due to the death of Revolutionary Socialist Party (RSP) candidate Pradip Kumar Nandi: Election Commission of India official
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और बिधाननगर से टीएमसी के उम्मीदवार सुजीत बोस ने ईस्ट कोलकाता में पोलिंग बूथ का दौरा किया. यहां पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी है.
West Bengal Minister and TMC candidate from Bidhannagar, Sujit Bose visits polling booth in East Calcutta Girls College in the assembly constituency, as polling in the fifth phase of assembly elections is underway pic.twitter.com/kZ0kabfCy0
गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (GNLF) के प्रेसीडेंट मान घीसिंग ने कहा कि अभी 'खेला शेष' है. हम नजर बनाए हुए हैं. पहाड़ और हमारी समस्याओं को सुलझाने के लिए इस सरकार को बदलना होगा. हम बीजेपी की सरकार चाहते हैं. हम इंसाफ चाहते हैं.
It looks like 'khela shesh' so far. We're keeping a watch. As far as the Hills & our problems are concerned, we want that this government be changed; we want BJP govt, we want justice: Gorkha National Liberation Front (GNLF) president Mann Ghising, in Darjeeling#WestBengalPollspic.twitter.com/b9kTr7H071
पश्चिम बंगाल (West Bengal Elections 2021) के दक्षिणेश्वर में पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की भारी भीड़ दिखाई दी. लोग यहां लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
Voters queue up outside Hiralal Mazumder Memorial College for Women - designated as a polling booth - in Dakshineswar, Kolkata. Voting for the fifth phase of #WestBengalElections2021 is underway today. pic.twitter.com/h9uYFp9xC7
5वें चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल के बिधाननगर में पोलिंग बूथ पर तैयारियां पूरी की गईं. कड़ी सुरक्षा के बीच यहां मतदान करवाया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) का 5वां चरण काफी अहम है. आज 45 विधान सभा सीटों पर 342 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह आज बंगाल में कई रैलियों को संबोधित करेंगे.
07:06 AM
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) में अब तक 294 में से 135 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बाकी बची 159 सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होना है. 2019 के लोक सभा चुनावों में जीत के आंकड़ों को देंखे तो इन 6 जिलों की 45 विधान सभा सीटों में से सीएम ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने 23 और बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.