धारावी मस्जिद से लेकर वक्फ बोर्ड तक, आपस में भिड़ गए संजय निरुपम और वारिस पठान
Advertisement
trendingNow12450224

धारावी मस्जिद से लेकर वक्फ बोर्ड तक, आपस में भिड़ गए संजय निरुपम और वारिस पठान

ZEE NEWS पर देश के सबसे बड़े सम्मेलन - 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत का आयोजन चल रहा है'. किसी देश के विकास में उसके राज्यों की अहम भूमिका होती है. देश की अर्थव्यवस्था में प्रत्येक राज्य के विशिष्ट योगदान को स्वीकार करने और मान्यता देने के लिए ZEE News मंगलवार (27 अगस्त) को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का आयोजन कर रहा है. यह केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और एक्सपर्ट्स का महासंगम है. मोदी 3.0 के मंत्रियों के 'मन की बात', सबका साथ, सबका विकास, सबकी बात...

धारावी मस्जिद से लेकर वक्फ बोर्ड तक, आपस में भिड़ गए संजय निरुपम और वारिस पठान
LIVE Blog
28 September 2024
17:04 PM

वक्फ बोर्ड से आम मुसलमानों का कोई वास्ता नहीं, ये बड़े सरमायेदार मुसलमानों की दुकान- संजय निरुपम

वक्फ बोर्ड के मुद्दे AIMIM नेता वारिस पठान ने संसद में इस संशोधन बिल को लाने की कोई जरूरत नहीं था. ऐसा करके सरकार मुसलमानों की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. हम इसे लागू नहीं होने देंगे. वहीं शिवसेना (शिंदे) नेता संजय निरुपम ने कहा कि वक्फ बोर्ड से आम मुसलमानों का कोई वास्ता नहीं है. ये बड़े सरमायेदार मुसलमानों की दुकान है, जो चाहते हैं कि उनकी दुकानदारी चलती रहे. इसीलिए वे आम मुसलमानों को भड़काने में लगे हुए हैं.

16:58 PM

#ZEE_Ek Bharat Shreshtha Bharat: हिंदू कैसे जुलूस निकालेंगे, ये हम तय करेंगे, कोई मौलाना नहीं- संजय निरुपम

शिवसेना (शिंदे) के प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र में कोल्हापुर, बुल्ढाणा, अकोला समेत कई मुस्लिम बहुल इलाकों में गणपति विसर्जन जुलूस निकालने पर बवाल होता है. राज्य के एक बड़े मुस्लिम नेता ने कहा कि मुस्लिम इलाकों से इस तरह के जुलूस नहीं निकलने चाहिए. अगर वे जुलूस निकालेंगे तो उन्हें गुलाल नहीं उड़ाएंगे, डीजे नहीं बजाएंगे. यह कौन सी बात हुई. मुसलमान कैसे ईद मनाएंगे, ये वे तय कर सकते हैं तो हम अपने त्योहार कैसे मनाएंगे, जुलूस किस तरह निकालेंगे तो ये कोई दूसरा तय कैसे कर सकता है. ये कोई मौलाना नहीं हम तय करेंगे.

16:47 PM

#ZEE_Ek Bharat Shreshtha Bharat: भीड़ दिखाकर गैर- कानूनी काम को बचाने की कोशिश- संजय निरुपम

शिवसेना (शिंदे) प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि भीड़ दिखाकर गैर-कानूनी कामों को बचाने की कोशिश हो रही है. धारावी में दो मंजिला मस्जिद बनी हुई है. उसके ऊपर अवैध निर्माण किया गया. बीएमसी की ओर से उसके खिलाफ कई बार नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद जब बीएमसी की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची तो वहां पर उसे बचाने के लिए 15-20 हजार की भीड़ इकट्ठा कर ली गई. यह सब क्या है. इसके बाद वही लोग कहते हैं कि संविधान खतरे में है और मुसलमानों को दबाने की कोशिश हो रही है.

16:30 PM

#ZEE_Ek Bharat Shreshtha Bharat: 'मुसलमान डरता किसी बाप से नहीं', वारिस पठान की धमकी

AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा कि मुसलमान देश के संविधान को मानते हैं लेकिन वह डरता किसी बाप से नहीं है. नितेश राणे और रामदेव गिरी महाराज ने हमारे पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की लेकिन सरकार ने एफआईआर तो दूर उनके फेवर में खड़ी हो गई. हमने इसी के खिलाफ मुंबई चलो रैली की. 

16:23 PM

#ZEE_Ek Bharat Shreshtha Bharat: क्या किसी खास को बचाने के लिए मारी गई अक्षय शिंदे को गोली- आदित्य ठाकरे

शिवसेना ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे को एनकाउंटर में मार दिया गया. लेकिन मैंने काफी खबरें सुनी हैं कि बीजेपी से जुड़े स्कूल के ट्रस्टी पर कई सवाल उठ रहे हैं. अगर वे ट्रस्टी सही हैं तो उन्हें मीडिया- पुलिस के सामने आकर बात रखनी चाहिए. आखिर वे डर किस बात से रहे हैं. कहीं कुछ छिपाया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि किसी खास को बचाने के लिए शिंदे का एनकाउंटर किया गया है. हमारा सवाल है कि इस मामले में शिंदे वाकई आरोपी था या नहीं, यह फैसला कोर्ट को करना चाहिए था. अगर कोर्ट की सुनवाई में वह दोषी मिलता तो उसे पब्लिकली फांसी पर लटकाया जाना चाहिए था. पुलिस को ऐसा करने का अधिकार किसने दिया.

16:07 PM

#ZEE_Ek Bharat Shreshtha Bharat: तोड़ो- तोड़ो की राजनीति करती है भाजपा- आदित्य ठाकरे

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा तोड़ो- तोड़ो की राजनीति करती है. जब चुनाव आते हैं तो वह पहले हिंदू- मुस्लिम में लड़ाती है. अगर इसमें कामयाब नहीं होती तो जातियों के आधार पर लोगों को लड़ाती है. अगर इससे भी बात नहीं बनता तो पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनाती है. लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाते हैं तो फिर पाकिस्तान को गले लगाना शुरू कर देते हैं. 

13:59 PM

फडणवीस LIVE

 

13:40 PM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों पर देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले आज प्रदेश की राजधानी मुंबई में ZEE NEWS के 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' कॉन्क्लेव मुंबई का मंच सजा. इस आयोजन में महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शिरकत की. डिप्टी सीएम फडणवीस ने मंच से अजित पवार की पार्टी से गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों से लेकर हर मुश्किल सवाल के जवाब दिए. उन्होंने लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को अधिक सीटें मिलने से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने अजित पवार के खिलाफ पहले अभियान चलाने फिर मिलकर सरकार चलाने के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी. अजित पवार की पार्टी से गठबंधन को लेकर उठते सवालों और लोकसभा चुनाव में सहयोगियों के वोट ट्रांसफर नहीं पाने को लेकर सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि झूठे नैरेटिव  के अर्थमैटिक से महाराष्ट्र में महायुति को नुकसान हुआ कि बीजेपी की 400 सीटें आ जाएंगी तो ये लोग सब बदल देंगे. इससे एस-एसटी वर्ग में सबसे ज्यादा पोलराइजेशन हुआ और हमारी सीटें कम हो गईं. इस चुनाव में हमें वोट जिहाद देखने को मिला. धुले सीट की 6 में से 5 असेंबली में हम आगे थे लेकिन अकेले मालेगांव में कांग्रेस को एक लाख से ज्यादा वोट मिला. इसका नुकसान हमें हुआ. झूठ की उम्र लंबी नहीं छोटी होती है. इसलिए हमें लगता है कि विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी पोलराइजेशन यानी रिवेंज वोटिंग विरोधी को हराने के लिए वोटिंग नहीं करा पाएगी.' शिवसेना का वोट हमें ज्यादा मिला, अजित पवार की पार्टी का वोट कम मिला.'

13:30 PM

#ZEE_Ek Bharat Shreshtha Bharat: ज़ी की मुहिम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

दोपहर 01.30 बजे के सेशन में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम चर्चा कर रहे हैं. वो केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं का जिक्र करते हुए मुश्किल सवालों का जवाब दिया. आप ZEE NEWS के सोशल मीडिया हैंडल्स पर ये चर्चा LIVE सुन सकते हैं. 

13:10 PM

ZEE NEWS पर सबसे बड़ा सम्मेलन एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE 

13:01 PM

ZEE_Manoj Muntashir_LIVE_VIRAL

12:47 PM

Gujarat CM LIVE : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने Zee News की पहल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' सम्मेलन को लेकर दिया खास संदेश.

 

12:27 PM

Durgesh Kuamr LIVE

 

12:20 PM

WATCH: माइंड को कैसे बैलेंस करते हैं पंचायत के 'बनराकस' LIVE

12:10 PM

एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: यथार्थ में जीता हूं, बोले 'पंचायत' के बनराकस

किसी देश के विकास में उसके राज्यों की अहम भूमिका होती है. देश की अर्थव्यवस्था में प्रत्येक राज्य के विशिष्ट योगदान को स्वीकार करने और मान्यता देने के लिए ZEE News लगातार 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का आयोजन कर रहा है. यह केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और एक्सपर्ट्स के महासमागम में तमाम दिग्गज पहुंचे हैं. इस आयोजन में आज पंचायत फेम मीटिंग... मीटिंग और देख रहा है ना विनोद जैसे बहुचर्चित डॉयलोग से मशहूर दुर्गेश ने 2001 में अपने पहले नाटक का जिक्र करते हुए लापता लेडीज और पंचायत के बारे में बताया कि मेहनत की. यथार्थ में जीता हूं. उस समय सोचा नहीं था कि इतनी प्रसिद्धि मिलेगी. दुर्गेश ने अपनी डॉयलाग डिलीवरी से मंच के नीचे बैठे लोगों का दिल जीत लिया. 

11:30 AM

गुजरात सरकार में मंत्री जगदीश ईश्वरभाई विश्वकर्मा ने बताया सहकारिता डिपार्टमेंट का मतलब, सुनिए ZEE NEWS पर सबसे बड़ा सम्मेलन एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE 

ZEE NEWS पर सबसे बड़ा सम्मेलन एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE: गुजरात सरकार में मंत्री जगदीश ईश्वरभाई विश्वकर्मा ने बताया सहकारिता डिपार्टमेंट का मतलब

#EkBharatShresthaBharatOnZee #ZeeNewsConclave #ZeeNews  

11:00 AM

#EkBharatShresthaBharatOnZee : भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका में अवैध कब्जों पर वक्फ बोर्ड ने ठोका था मालिकाना हक का दावा, इसको लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने तीखे सवाल पूछे

 

Trending news