उत्तरी रेलवे ने दिल्ली के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है. हालांकि रेलवे ने साफ किया है कि इस फैसले से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना की रफ्तार को काबू करने के लिए देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कंप्लीट लॉकडाउन (Lockdown) लागू हो गया है. इसी के चलते रेलवे ने दिल्ली के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकटों (Platform Ticket) की बिक्री पर रोक लगा दी है.
उत्तरी रेलवे के संभागीय प्रबंधन आर एन सिंह ने ट्वीट किया, 'दिल्ली क्षेत्र के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी गई है. अगले आदेश आने तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक जारी रहेगी ताकि प्लेटफॉर्मों और स्टेशन परिसरों में यात्रियों के प्रवेश को नियंत्रित किया जा सके.'
Due to surge in COVID’19 cases, Delhi Division of Northern Railway has decided to stop the sale of platform tickets with immediate effect till further orders to regulate the entry of passengers at platforms and station premises.@RailwayNorthern
— DRMDELHI (@drmdelhi) April 19, 2021
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में Lockdown लागू, कोरोना की रफ्तार पर लगेगी ब्रेक!
हालांकि रेलवे ने साफ किया है कि इस फैसले का ट्रेनें के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ट्रेनें रेलवे यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं. काफी सारी ट्रेनें चल रही हैं. सभी ट्रेनें इसी तरह चलती रहेंगी.' गौरतलब है कि दिल्ली में लगभग हर दिन 25,500 मामले सामने आ रहे हैं, जिससे शहर की स्वास्थ्य प्रणाली पर भार बढ़ गया है. इसलिए ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया गया है.
LIVE TV