Lok Sabha: महंगाई के मुद्दे पर सदन में हंगामा, मंगलवार से 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
Advertisement
trendingNow1862111

Lok Sabha: महंगाई के मुद्दे पर सदन में हंगामा, मंगलवार से 11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही

लोकसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी गई. अध्यक्ष ओम बिरला ने महिला सांसदों समेत सभी महिलाओं को बधाई दी जिस पर सदस्यों ने मेजें थपथापाईं. बिरला ने कहा, ‘आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. मैं देश-विदेश की सभी महिलाओं को बधाई देना चाहता हूं.'

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. वहीं इससे पहले लोकसभा के दिवंगत सदस्यों मोहन एस डेलकर और नंदकुमार सिंह चौहान समेत सात पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए बैठक स्थगित की गई थी. हंगामे के बीच सदन की बैठक जब पांच बजे शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे के बीच सदन के पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखे गए. हालांकि शोरगुल नहीं थमा तो शाम को 5 बजकर 15 मिनट पर फिर सदन सात बजे तक स्थगित करना पड़ा. 

  1. संसद में महंगाई के मुद्दे पर हंगामा
  2. फ्यूल प्राइस बढ़ोतरी पर हुआ विरोध
  3. विपक्ष के हंगामे से कार्यवाही बाधित

लोकसभा स्पीकर की अपील

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी और शोर शराबा बंद करने और महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर चर्चा होने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘आज महिला दिवस है. महिला सदस्य इस विषय को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा चाहती हैं. इस दिन सदन महिलाओं को समर्पित होगा. इसलिए हम चाहते हैं कि आसन महिलाओं को समर्पित हो ताकि महिला सांसद महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर चर्चा करें.’

वहीं इस चर्चा के बाद लोकसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी गई. सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महिला सांसदों समेत सभी महिलाओं को बधाई दी जिस पर सदस्यों ने मेजें थपथापाईं. बिरला ने कहा, ‘आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. मैं इस अवसर पर महिला सांसदों के साथ देश-विदेश की सभी महिलाओं को बधाई देना चाहता हूं.'

ये भी पढ़ें- West Bengal Assembly Election 2021: TMC में भगदड़ जारी, 4 विधायकों ने पार्टी छोड़ थामा BJP का दामन

नेता विपक्ष ने की ये मांग

इस दौरान सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण पर चर्चा के साथ महिला आरक्षण विधेयक (Women's Reservation Bill) पारित किया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कई बार कहा है कि इस विधेयक को पारित किया जाए. चौधरी ने कहा कि इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों की बढ़ोतरी पर भी चर्चा की जाए.

11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि सदन की कार्यवाही मंगलवार से सामान्य समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगी. बिरला ने कहा कि मंगलवार से सदन की बैठक दोपहर चार बजे की बजाय सुबह 11 बजे से होगी. गौरतलब है कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मद्देनजर पिछले सत्र और वर्तमान सत्र के पहले चरण में संसद के दोनों सदनों की बैठक के समय में परिवर्तन किया गया था.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Indian Railways बंद कर रहा सभी हेल्पलाइन नंबर, अब यहां होगी सुनवाई

 

शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस आमने-सामने

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, ऐसे में महिलाओं के मुद्दे पर चर्चा के साथ पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी पर भी चर्चा की अनुमति दी जाए. हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल पर पंजाब में सबसे ज्यादा कर कांग्रेस की प्रदेश सरकार लगा रही है. कांग्रेस सदस्यों को वहां के बारे में भी बोलना चाहिए.

इससे पहले चार बजकर करीब 10 मिनट पर सदन की कार्यवाही पांच बजे तक के लिये स्थगित की गई थी.

LIVE TV

Trending news