Parliament Budget Session: तीसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा, 15 मार्च तक लोक सभा और राज्य सभा स्थगित
Advertisement
trendingNow1863179

Parliament Budget Session: तीसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा, 15 मार्च तक लोक सभा और राज्य सभा स्थगित

लोक सभा (Lok Sabha) के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन में चर्चा और संवाद के लिए विपक्ष को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उनके तमाम प्रयास नाकाफी रहे. दोनों सदन 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. 

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है.

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session 2021) का दूसरा चरण हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. तीसरे दिन भी हंगामे के चलते लोक सभा (Lok Sabha) और राज्य सभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही नहीं चल सकी. लोक सभा और राज्य सभा में विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी करते रहे. स्पीकर के बार-बार समझाने के बाद भी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी जारी रखी. नारेबोजी और शोरगुल के बीच राज्य सभा और लोक सभा की कार्यवाही 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

ओम बिड़ला ने की मुलायम से अपील 

लोक सभा (Lok Sabha) पहले 12.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी. इस दौरान लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन में चर्चा और संवाद के लिए विपक्ष को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने सभी दलों के नेताओं को अपने चैंबर में बुलाया. स्पीकर ओम बिड़ला ने मुलायम सिंह यादव से भी अपील की. उन्होंने कहा, आप सबसे वरिष्ठ हैं समझाओ अपने सदस्यों को. आपने निर्णय किया था कि प्रश्नकाल हम चलने देंगे लेकिन ओम बिड़ला के तमाम प्रयास नाकाफी रहे और लोक सभा 15 मार्च तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

किसान आंदोलन पर चर्चा की मांग

लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान किसानों की खुदखुशी का गंभीर मसला है. इस मसले पर चर्चा होनी चाहिए. वहीं राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारी मांग है कि जो किसान तीन कानून वापस लेने का आग्रह कर रहे हैं और 105 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं उनकी बात सुनें और उस पर फिर से चर्चा हो. हम अगर चर्चा में आपके सामने कोई चीज लाते हैं तो आप उसे स्वीकार करो और उसे वापस लो.

यह भी पढ़ें: Kerala Assembly Election से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, PC Chacko ने छोड़ी पार्टी

जम्मू कश्मीर के एलजी और ओम बिड़ला की मुलाकात

वहीं जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की. लोक सभा चैंबर में दोनों के बीच करीब आधा घंटा मुलाकात चली. दोनों के बीच कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news