लोक सभा का विंटर सेशन खत्म, कुछ यूं बदल गया सवाल पूछने का तरीका
Advertisement
trendingNow11053670

लोक सभा का विंटर सेशन खत्म, कुछ यूं बदल गया सवाल पूछने का तरीका

लोक सभा (Lok Sabha) का शीत सत्र बुधवार को खत्म हो गया. इस दौरान कुल 12 पेश किए गए, जिनमें से 9 बिल पास हो गए.

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला (फाइल फोटो)

Lok Sabha Winter Session 2021: लोक सभा (Lok Sabha) का शीत सत्र बुधवार को खत्म हो गया. इस दौरान कुल 12 पेश किए गए, जिनमें से 9 बिल पास हो गए. इस दौरान सदन में सवाल पूछने का तरीका भी बदल गया.

  1. सदन की कुल 18 बैठकें हुईं
  2. शून्यकाल में सांसदों ने उठाए मुद्दे
  3. सदन में डिजिटली पूछे गए सवाल

सदन की कुल 18 बैठकें हुईं

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस शीत सत्र (Lok Sabha Winter Session 2021) में कुल 83 घंटे 12 मिनट तक सदन चला. जबकि 18 घंटे 48 मिनट हंगामे की भेंट चढ़ गए. इस सत्र में सदन की कुल 18 बैठकें हुईं, जिनमें कुल 12 विधेयक पास किए गए. इनमें से 9 विधेयक पास हो गए, जबकि बाकी विधेयक प्रवर समितियों को भेज दिए गए. 

शून्यकाल में सांसदों ने उठाए मुद्दे

उन्होंने बताया कि शून्यकाल मे व्यवधान के बावजूद औसतन 70 सदस्यों ने हर दिन मामले उठाए. इस सत्र (Lok Sabha Winter Session 2021) में शून्यकाल में 563 मामलों को अलग-अलग पार्टियों के सांसदों ने उठाया. 9 दिसंबर को रिकॉर्ड 62 सांसदों ने शून्यकाल में मामले उठाए, इनमें से 29 महिला सांसद थीं.

सदन में डिजिटली पूछे गए सवाल

स्पीकर ने बताया कि इस सत्र में सांसदों ने 90 फीसदी से ज्यादा सवाल डिजिटल तरीके से पूछे. हमारा प्रयास होगा कि अगले सत्र तक ये प्रतिशत बढ़कर 100 फीसदी हो जाए. आने वाले दिनों में देश की जनता मोबाइल ऐप पर सदन की कार्यवाही देख पाएगी. 

ये भी पढ़ें- #UPYogiOnZee: मुस्लिमों को डराने के लिए 'चचा- अब्बा जान' का इस्तेमाल? जानिए CM योगी का जवाब

29 नवंबर से शुरू हुआ था सत्र

बताते चलें कि लोकसभा का सत्र (Lok Sabha Winter Session 2021) 29 नवंबर से 22 दिसंबर तक चला. इस दौरान मंगोलिया और वियतनाम के शिष्टमंडल सत्र में आए और संसद की कार्यवाही देखी.  इस पूरे सत्र में कुल 82 फीसदी काम हुआ. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news