LPG Gas Smell: गैस सिलेंडर से क्यों आती है सड़ी-सी बदबू, जानिए इसके पीछे का साइंस
What Does Mercaptan Smell Like: मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों के घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए किया जाता है. कई बार खाना पकाते समय गैस लीक होती है और पूरे रसोईघर में एक तेज दुर्गंध देती हुई गैस फैल जाती है. क्या आप जानते हैं, यह सड़ी-सी बदबू किस चीज की होती है?
Trending Photos
)
Liquid Petroleum Gas And Mercaptan: भारत सरकार की उज्जवला योजना ने देश के अधिकतर घरों में गैस सिलेंडर को पहुंचा दिया है. घरों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर से खाना बनाने में काफी सुविधा होती है लेकिन यह जितना आरामदायक होता है, उतना ही ज्यादा खतरनाक भी होता है. कभी-कभी किसी गलती की वजह से गैस लीक होती है जिसकी वजह से कई बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं, इसीलिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए हमेशा सावधान रहने की सलाह दी जाती है. खाना पकाने के बाद गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद कर देना चाहिए. इसके साथ पाइप में थोड़ी भी दिक्कत होने पर तुरंत उसे चेंज करा देना चाहिए. बहुत कम लोग जानते हैं कि घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर में भरी जाने वाली गैस गंधहीन होती है. फिर भी इसके लीक करने पर एक सड़ी हुई सी दुर्गंध चारों ओर फैल जाती है.