NIA को सौंपी जा सकती है लखनउ मुठभेड़ मामले की जांच
Advertisement
trendingNow1320703

NIA को सौंपी जा सकती है लखनउ मुठभेड़ मामले की जांच

फाइल फोटो

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि लखनउ में मंगलवार को हुई मुठभेड़ के मामले में जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जा सकती है जहां एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी मारा गया.

अधिकारी ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि लखनउ के मुठभेड़ मामले को जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए: को सौंपा जाएगा. गृह मंत्रालय के अधिकारियों को इस तरह का संकेत मिला था कि बड़ी साजिश हो सकती है और कल मुठभेड़ में मारे गये सैफुल्ला के साथ कई जगहों के कई लोगों के तार जुड़े हो सकते हैं.

लखनउ में कल देर रात 12 घंटे के अभियान के बाद आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकवादी सैफुल्ला मारा गया था. पुलिस के मुताबिक कल ही मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन यात्री ट्रेन में हुए विस्फोट के तार सैफुल्ला से जुड़े हो सकते हैं. एनआईए का एक दल संदिग्ध आतंकी हमले के मामले में जांच के लिए भोपाल पहुंच चुका है.

Trending news