अब इस राज्य में फूटा कोरोना बम! एक साथ निकले इतने ओमिक्रॉन के मामले
Advertisement
trendingNow11056156

अब इस राज्य में फूटा कोरोना बम! एक साथ निकले इतने ओमिक्रॉन के मामले

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए हैं. बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था. 

 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली. कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए हैं. बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था. इन मामलों को मिलाकर देश में ओमिक्रॉन के कुल 469 मामले हो चुके हैं.

सभी विदेश से लौटे थे इंदौर

जानकारी के ये सभी मरीज विदेश से इंदौर पहुंचे थे. इनमें से 6 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 2 अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कि इंदौर में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इनके टेस्ट सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे. सैंपल की जांच में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई। संक्रमितों में सर्दी-खांसी के लक्षण भी नहीं देखे गए हैं.

कर्नाटक में 10 दिनों का नाइट कर्फ्यू

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं. इनमें से एक फैसला नाइट कर्फ्यू का है. 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा.

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए सामने 

बता दें, देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 469 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा 108 मामले महाराष्ट्र में हैं. वहीं 79 मामले दिल्ली से सामने आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन के 130 पेशेंट ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,987 नए मामले दर्ज किए गए और कोरोना से 162 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.40% है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news