MP चावल घोटाला: राजधानी भोपाल के गोदामों में रखा 1315 मीट्रिक टन चावल घटिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh745600

MP चावल घोटाला: राजधानी भोपाल के गोदामों में रखा 1315 मीट्रिक टन चावल घटिया

जांच के दौरान भोपाल के तीन जगहों बैरसिया, छोला रोड और करोंद मंडी के गोदामों में रखे चावल के 21 सैंपलों में से 16 सैंपल जांच में फेल पाए गए. 68.9 मीट्रिक टन सबसे खराब चावल भी करोंद मंडी के एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम में मिला है. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट में घटिया चावल मिलने के बाद से पूरे प्रदेश के विभिन्न गोदामों में चावल की जांच की जा रही है. अब राजधानी भोपाल के तीन गोदमों से 1315.4 मीट्रिक टन खराब क्वालिटी का चावल बरामद किया गया है. इसमें 68.9 मीट्रिक टन चावल खाने योग्य नहीं है. मामले का खुलासा नई दिल्ली से आई फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की टीम ने किया है. 

जांच के दौरान भोपाल के तीन जगहों बैरसिया, छोला रोड और करोंद मंडी के गोदामों में रखे चावल के 21 सैंपलों में से 16 सैंपल जांच में फेल पाए गए. 68.9 मीट्रिक टन सबसे खराब चावल भी करोंद मंडी के एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम में मिला है. 

सुशांत सिंह राजपूत केस: ड्रग्स मामले में रिया और उनके भाई शौविक की जमानत अर्जी खारिज

जांच टीम की रिपोर्ट के मुताबिक गोदाम में रखे गए 696.2 मी.टन चावल ही ‘ए’ ग्रेड क्वालिटी का है. जबकि 1315.4 में से 1246.5 मी. टन चावल ‘बी’ और 68.9 मी. टन ‘सी’ क्वालिटी के निकले हैं. गोदामों से घटिया चावल मिलने के बाद अब नागरिक आपूर्ति निगम और वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी इस गलती को छुपाने में लगे हुए हैं.  

21वीं सदी में कैसी हो स्कूली शिक्षा? PM नरेंद्र मोदी ने दिया न्यू एज लर्निंग का ''Five E'' मंत्र

लापरवाही से गोदाम पहुंचा चावल
वेयर हाउस में तैनात अधिकारियों की लापरवाही से घटिया चावल गोदामों में पहुंचने की बात कही जा रही है. क्योंकि इन अधिकारियों ने चावल की क्वालिटी चेक किए बिना गोदाम में जमा करा दिया. बताया जाता है कि जब मामले में जांच टीम ने विभाग के अफसरों से पूछताछ की तो वे एक दूसरे से अनुमति की बात कहकर मामले को टालते रहे. साथ ही अधिकारियों को अंदर चावल देखने भी नहीं जाने दिए.

Watch Live TV-

Trending news