451 साल पुरानी अनूठी परंपरा: यहां दहकते अंगारों पर चलते हैं सैकड़ों लोग, नहीं होता कोई नुकसान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh810916

451 साल पुरानी अनूठी परंपरा: यहां दहकते अंगारों पर चलते हैं सैकड़ों लोग, नहीं होता कोई नुकसान

सागर जिले के देवरी तहसील में मौजूद श्रीदेवखंडेराव मंदिर परिसर में श्रद्धालु दहकते अंगारों पर चले. ये परंपरा पिछले 451 साल से जारी है. पढ़िए पूरी खबर...

अंगारों पर चले श्रद्धालु...

सागर: देवरी के श्रीदेवखंडेराव मंदिर परिसर में जब 150 श्रद्धालु दहकते अगारों पर चले तो आस्था के आगे अंगारे भी फूल बन गए. इस नजारे को देखने दूर-दूर से लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए थे. ये परंपरा पिछले 451 सालों से चली आ रही है. हर साल यहां हिंदू तिथि चंपाछट से अग्नि मेले का शुभारंभ होता है. अग्नि मेले के दौरान लोग अग्नि कुंड में जाकर दहकते अंगारों के ऊपर से निकलते हैं.

ये है मान्यता
मंदिर को लेकर मान्यता है कि मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु यहां आते हैं और अंगारों पर से चलते हैं. इस दौरान उनके पैर भी नहीं जलते.

50 श्रद्धालु अंगारों पर चले नंगे पैर
दस दिन पहले शुरू हुए इस मेले के 11वें दिन कुल 150 श्रद्धालु अंगारों पर से निकले. जिसे देखने के लिए आस-पास के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी लोग पहुंचे थे. हर साल यहां मेला लगता है. झूले और बड़ी दुकानों को सजाया जाता है, लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार मेला धूमधाम से आयोजित नहीं किया गया, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं देखी गई.

पूर्व विधायक भी चलते हैं अंगारों पर
पूर्व विधायक सुनील जैन लगातार 31 सालों से आग के अंगारों के ऊपर से निकल रहे हैं. उनका मानना है कि नगर में अमन चैन बना रहे. सभी लोग भाईचारे के साथ रहें. इसी भावना के साथ अग्नि कुंड में से निकलते हैं.  

नए वस्त्र धारण करने के बाद चलते हैं अंगारों पर
श्रीदेवखंडेरावजी मंदिर परिसर में लोगों की अटूट आस्था और भक्तिमय माहौल व्याप्त रहता है. 10 दिनों तक चलने वाले मेले में क्षेत्र सहित जिले भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और मन्नत मांगते हैं. मनोकामना पूरी होने पर अग्नि कुंड से नंगे पैर निकलते हैं. मेले की शुरुआत से ही मंदिर परिसर में भट्टिया खोदकर अग्नि कुंड बनाए जाते हैं और सैकड़ों की तादाद में लोग यहां नए वस्त्र धारण कर श्रीदेव खंडेराव के दरबार में विधि विधान से पूजा अर्जना करते हैं और बाद में दहकते हुए अंगारों के ऊपर से निकलते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बना रहा Reliance, जानें क्या होगी इसकी खासियत

ये भी पढ़ें: अचानक आधी रात अस्पताल आ धमके प्रद्युम्न तोमर, जाना मरीजों का हाल, गंदगी देख लगाई फटकार

WATCH LIVE TV

Trending news