छतरपुर में बने एक कोविड सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ये घटना कोतवाली थाने के महोबा रोड़ पर स्थित शासकीय उत्कर्ष सीनियर छात्रावास की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतारा गया.
Trending Photos
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बने एक कोविड सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ये घटना कोतवाली थाने के महोबा रोड़ पर स्थित शासकीय उत्कर्ष सीनियर छात्रावास की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतारा गया.
पुलिस ने बताया कि मृतक 3 दिन पहले ही कोविड सेंटर में भर्ती हुआ था. फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, देर रात सामने आए 29 नए मामले, दुर्ग पर मंडरा रहा खतरा
हालांकि ये घटना प्रशासन की लापरवाही बयान कर रही है. आपको बता दें कि 25 जुलाई को भी छतरपुर से पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई थी. जहां एक युवक ने कंटेनमेंट एरिया में बैरिकेड्स के पास लगे टेंट के पाइप पर लटककर आत्महत्या की थी.
Watch LIVE TV-