MP: लॉकडाउन में घर वापसी के बाद छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस को बताई ये वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh674761

MP: लॉकडाउन में घर वापसी के बाद छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस को बताई ये वजह

बाजना थाना प्रभारी रावल सिंह के मुताबिक आरोपी ने बताया कि बड़ा भाई जब भी घर लौटता था, तो किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. इस बार डेढ़ महीने बाद जैसे ही मगन घर लौटा तो विवाद के बाद हत्या कर दी.

MP: लॉकडाउन में घर वापसी के बाद छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस को बताई ये वजह

रतलाम: लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य में फंसे शख्स की घर वापसी होते ही छोटे भाई ने पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. मामला रतलाम के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बाजना का है. जहां गुरुवार सुबह मगन डिंडोर नाम के शख्स का शव खून से लथपथ हालत में मिला.

पुलिस के मुताबिक सेंगीसरा गांव में मगन डिंडोर एक दिन पहले ही राजस्थान से अपने घर लौटा था. रात में किसी बात को लेकर विवाद होने पर छोटे भाई कैलाश डिंडोर ने पत्थर से सर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

बाजना थाना प्रभारी रावल सिंह के मुताबिक आरोपी ने बताया कि बड़ा भाई जब भी घर लौटता था, तो किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. इस बार डेढ़ महीने बाद जैसे ही मगन घर लौटा तो विवाद के बाद हत्या कर दी.

मृतक के भतीजे ने बताया कि मगन बुधवार करीब दोपहर 12 बजे घर लौटा था. जिसका करीब रात 8 बजे अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.

हत्या के हो सकते हैं  कुछ और कारण !
इलाके में लोगों में चर्चा है कि हत्या का कारण कुछ और हो सकता है. दरअसल, कोरोना संकट को देखते हुए भाई के घर लौटने पर परिवार को संक्रमण का खतरा था, ऐसे में मगन को घर से बाहर रहने के लिए कहा था. बताया जा रहा है कि मगन के गांव लौटने की जानकारी पंचायत को भी नहीं थी और इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया था.

Trending news