CG: AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने होटल को किया सीज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh672469

CG: AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने होटल को किया सीज

 देशभर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी इससे अछूते नहीं हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रायपुर एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है.

फाइल फोटो

रायपुर:  देशभर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी इससे अछूते नहीं हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रायपुर एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है. जिसके बाद फूल चौक, नया पारा को सील करके सैनिटाइज़ किया जा रहा है.

दरअसल रायपुर में एम्स की टीम एक निजी होटल में quarantine में रुकी हुई थी. जिनमें से AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद होटल से आधे किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

मौके पर मौजूद कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल ने बताया कि 15 अप्रैल के बाद एम्स के कुछ कर्मचारी रुके हुए थे, इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके अलावा होटल कर्मियों की जांच भी की जा जाएगी. आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है, जिससे आधे किलोमीटर के दायरे में कोई आना-जाना न करे.

आपको बता दें कि दरअसल कोरोना वायरस की जंग में अहम योगदान देने वाले डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को घर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. उन्हें होटलों में ठहराया जा रहा है. एम्स के स्टाफ को भी निजी होटल में ठहराया गया था. लेकिन दूसरे मरीजों की जांच के दौरान नर्सिंग ऑफिसर इस माहामारी का शिकार हो गया.

ये भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की होगी वापसी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया आदेश

जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव स्टाफ को अस्पताल के उस वार्ड में इलाज के लिए लाया जा रहा है, जहां खुद काम करते हुए उन्होंने कोरोना पॉजिटिव लोगों की सेवा की.

WATCH LIVE TV:

 

Trending news