आकाश विजयवर्गीय मामला: 'बेटमैन' नेता पर BJP आज ले सकती है बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh548368

आकाश विजयवर्गीय मामला: 'बेटमैन' नेता पर BJP आज ले सकती है बड़ा फैसला

पार्टी सार्वजनिक स्थल पर दुर्व्यवहार करने पर कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश को नोटिस दे सकती है. इसके साथ ही पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व और कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है. 

आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में 26 जून को नगर निगम के एक अधिकारी पर मकान गिराने के मामले में हमला किया था. (फाइल फोटो)

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को नगर निगम कर्मचारियों की पिटाई करने के मामले पर पार्टी आज (गुरुवर) को नोटिस जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह, रामलाल और कैलाश विजयवर्गीय से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने फोन पर चर्चा की है. पार्टी सार्वजनिक स्थल पर दुर्व्यवहार करने पर कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश को नोटिस दे सकती है. इसके साथ ही पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व और कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है. 

इंदौर बीजेपी इकाई के कुछ नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई संभव है. शहर इकाई ने आकाश का जेल से रिहाई के बाद स्वागत किया था. सोमवार (02 जुलाई) को बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने आकाश विजयवर्गीय मामले को उठाया था. इस मामले पर वह बेहद नाराज दिखाई दिए. पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए.

fallback

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बैट से नगर निगम अधिकारी की बुरी तरह से पिटाई करने के मामले में पीएम मोदी ने कड़े लहजे में कहा कि बेटा चाहे किसी को उसे कुछ भी करने का हक नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसलिए खून पसीना नहीं बहा रहा हूं. किसी का बेटा होने पर मनमानी करने की छूट नहीं है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा व्यवहार हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

आपको बता दें कि आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में 26 जून को नगर निगम के एक अधिकारी पर मकान गिराने के मामले में हमला किया था, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत स्थानीय जेल में बंद किया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई.

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी ने जेल से छूटने के बाद आकाश विजयवर्गीय का जोरदार स्वागत करने को लेकर भी पार्टी नेताओं की आलोचना की थी. उन्होंने कहा थी कि जिन्होंने उनका स्वागत किया, ऐसे नेताओं को भी पार्टी से बर्खास्त किया जाना चाहिए. 

Trending news