अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर अमित जोगी ने जनता से मांगी माफी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh772812

अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर अमित जोगी ने जनता से मांगी माफी

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही की सीट पर इस बार उपचुनाव होना है. जिसमें विरोधी पार्टियों के लगातार हमले के बाद अमित जोगी ने 'जी फटी पड़ी' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था.

जेसीसीजे पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी

मरवाहीः छत्तीसगढ़ में मरवाही की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट पर इस बार उपचुनाव होना है. लेकिन जोगी परिवार का गढ़ रही इस सीट पर अमित जोगी या उनकी पार्टी से कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ रहा है. जिसके बाद कांग्रेस के लगातार अमित जोगी पर वार करने के बाद उन्होंने भी 'जी फ़टी पड़ी' और 'फट गया' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. और अब उन्होंने अपने इन शब्दों पर खेद जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर जनता से माफी मांगी है. 

ये भी पढ़ेंः- दिग्विजय सिंह को नाग, कमलनाथ को सपेरा बता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

फेसबुक पर शेयर की दशानन की तस्वीर
अमित जोगी ने फेसबुक पर रावण के दस मुखों वाली एक तस्वीर शेयर कर लिखा, कुछ लोग उनके पिता जी का अमर्यादित भाषा से अपमान कर रहे हैं. इससे व्यथित होकर कल शनिवार को उन्होंने भी एक अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया था. जिस पर उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि उनके ऐसा करने से विरोधियों और उनमें कोई अंतर नहीं रह जाता है. उन्होंने अपने शब्दों के लिए जनता से माफी मांगी. 

क्षमा याचना कुछ लोग लगातार मेरे स्वर्गीय पिता जी का अमर्यादित भाषा से अपमान कर रहे हैं। इस से अत्यंत व्यथित होकर कल...

Posted by Amit Jogi on Saturday, October 24, 2020

अमर्यादित शब्द कमजोरी को दर्शाता है
अमित जोगी ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना इंसान की आंतरिक कमजोरी को दर्शाता है. उन्होंने जनता से निवेदन किया कि वे मां दुर्गा से प्रार्थना करे कि भविष्य में गलती से भी उनके मुंह से ऐसी अमर्यादित भाषा नहीं निकले. उन्होंने दशानन के दस चेहरों की तुलना मद, लोभ, क्रोध, वासना, माया, ईर्ष्या-द्वेष, नकारात्मकता, स्वार्थपरता, घृणा और अहंकार जैसी बुराईयों से की. उन्होंने साथ ही कहा इन बुराईयों के दिमाग में प्रवेश करने से पहले ही इन्हें खत्म कर देना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में नशेे पर सियासत: बीजेपी बोली-उनकी शराब 'शेर छाप' और कांग्रेस की 'कुकुर छाप'

जोगी के गढ़ में जोगी ही नहीं लड़ेंगे उप चुनाव 
छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा सीट पर इस बार उपचुनाव होना है. जो पारंपरिक रूप से जोगी परिवार का गढ़ मानी जाती है. लेकिन वहीं पर इस बार जोगी परिवार और जेसीसीजे पार्टी की ओर से कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं खड़ा है. दरअसल, मरवाही सीट, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. और चुनाव आयोग ने जाति प्रकरण मामले के तहत अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया है. जिससे जोगी परिवार और उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की इस उपचुनाव में उम्मीदवारी खत्म हो गई है.  

WATCH LIVE TV

Trending news