CG Voting Highlight: राजनांदगांव-दुर्ग के 8 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, देखें कहा कितनी हुई वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1947910

CG Voting Highlight: राजनांदगांव-दुर्ग के 8 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, देखें कहा कितनी हुई वोटिंग

CG Voting Highlight: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दुर्ग-राजनांदगांव की 8 सीटों पर वोटिंग से जुड़े हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें zeempcg.com

CG Voting Highlight: राजनांदगांव-दुर्ग के 8 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, देखें कहा कितनी हुई वोटिंग
LIVE Blog

CG Voting Highlight: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इसमें बस्तर की 12 सीटों के साथ दुर्ग-राजनांदगांव की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस लाइव पेज में हम आपको दुर्ग-राजनांदगांव की सभी 8 सीटों से जुड़े सारे अपडेट दे रहे हैं. हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें zeempcg.com

07 November 2023
19:08 PM

 




दुर्ग-राजनांदगांव की 8 सीटों पर मतदान प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र 2023 2018
पंडरिया 71.06 77.89
कवर्धा 72.89 82.57
खैरागढ़ 76.31 84.56
डोंगरगढ़ (SC) 77.4 82.75
राजनांदगांव 74 78.98
डोंगरगांव 76.8 85.48
खुज्जी 72.01 84.81
मोहला - मानपुर (ST) 76 80.36

 

15:12 PM

कुल 44.55% हुआ मतदान

अंतागढ़ -55.65%
बस्तर  - 44.14%
भानुप्रतापपुर - 61.83%
बीजापुर - 20.09%
चित्रकोट - 34.16%
दंतेवाड़ा - 41.21%
डोंगरगांव - 39.00%
डोंगरगढ़ - 41.10%
जगदलपुर - 45.81%
कांकेर - 61.80%
कवर्धा - 41.67%
केशकाल - 52.66%
खैरागढ़ - 44.27%
खुज्जी - 46.67%
कोंडागांव - 54.04%
कोंटा - 30.27%
मोहला-मानपुर - 56.00%
नारायणपुर - 46.00%
राजनांदगांव - 38.00%
पंडरिया - 39.44%
कबीरधाम - 40.58%
उत्तर बस्तर - 59.88%
सुकमा - 30.27%

12:37 PM

CG Chunav Voting: पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरेवापारा में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. इन्हें अधिकारी मनाने पहुंचे हैं. दोपहर 12 बजे तक बूथ में एक भी वोट नहीं पड़ा था. वहीं, झिरिया खुर्द में भी ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर बहिष्कार किया है.

10:33 AM

cg assembly election voting live update | CG Cgunav 2023

कोंटा के कासरगुड़ा मतदान केंद्र में विवाद

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया उनके एजेंट के साथ मारपीट का आरोप

मतदान केंद्र में फर्जी मतदान कराने का कवासी लखमा ने लगाया आरोप

सीपीआई कार्यकर्ताओं ने उनके एजेंट के साथ मारपीट की हैं

कवासी लखमा ने पीठाशीन अधिकारी को मतदान केंद्र बंद करने का दिया आवेदन

10:10 AM

रायपुर न्यूज। छत्तीसगढ़ चुनाव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है. पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे"

10:04 AM

9-30 बजे तक पंडरिया में 12% मतदान

09:46 AM

भनुप्रतापपुर में 16.9 फीसदी हुआ मतदान

09:04 AM

Chhattisgarh Chunav: युवाओं से मल्लिकार्जुन खड़गे की अपील
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने युवाओं से अपील की है. खड़गे से X पोस्ट में लिखा 'आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है. हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें. हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा'

08:52 AM

रमन सिंह 4 बजे डालेंगे वोट
- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शाम 4:00 बजे डालेंगे वोट
- दोपहर 3:00 बजे राजनांदगांव से कवर्धा के लिए होंगे रवाना
- दोपहर 3:45 पर कवर्धा पहुंचकर बूथ जाएंगे
- शाम 5:30 बजे वापस लौटेंगे रायपुर

08:18 AM

अभिषेक सिंह पहुंचे वोट डालने
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह कवर्धा विधानसभा सीट के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे, इसी मतदान केंद्र पर डॉ रमन सिंह भी वोट डालने दोपहर बाद आएंगे

08:06 AM

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी

08:03 AM

पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं मतदाता
राजनांदगांव में भारी संख्या में पहुंचने लगे मतदाता
लोगों में चुनाव के प्रति दिख रहा है अच्छा रुझान

07:51 AM

CG Election Live: मोहला-मानपुर में वोटिंग टाइम- 7 से 3 बजे तक है

07:17 AM

CG Voting Update: राजनांदगांव में 8 बजे से होंगे मतदान

07:14 AM

CG Election 2023: दुर्ग राजनांदगांव की 8 सीटों के लिए शुरु हुए मतदान

21:42 PM

 




दुर्ग राजनांदगांव इन सीटों पर होगी वोटिंग
विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
पंडरिया भावना बोहरा नीलकंठ चंद्रवंशी
कवर्धा विजय शर्मा मोहम्मद अकबर
खैरागढ़ विक्रांत सिंह यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ (SC) विनोद खांडेकर हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह गिरीश देवांगन
डोंगरगांव भरत लाल वर्मा दलेश्वर साहू
खुज्जी गीता घासी साहू भोला राम साहू
मोहला - मानपुर (ST) संजीव साहा इंद्रशाह मंडावी

 

Trending news