Vindhya Chunav Result Highlights: विंध्य में अजय सिंह की कसर पूरी; जानें दोनों सांसदों समेत 30 सीटों का रिजल्ट

Vindhya Chunav Result Highlights: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणाम सामने आ चुके हैं. यहां हम आपको विंध्य की 30 सीटों (Vindhya 30 Seat Result) के साथ ही इन इलाकों में काउंटिंग (MP Assembly Election Result) के दौरान हो रहे तमाम अपडेट दे रहे हैं. जुड़े रहिए Zeempcg.com के साथ

Vindhya Chunav Result Highlights: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Chunav 2023 Results) के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. आज जनता का फैसला (MP Assembly Election Result) सबके सामने आ गया है. यहां हम आपको विंध्य की 30 सीटों के रिजल्ट (Vindhya 30 Seat Result) के साथ ही यहां काउंटिंग का हर अपडेट दिए हैं. जुड़े रहिए Zeempcg.com के साथ

नवीनतम अद्यतन

  •  

    विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी जीत
    चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार नीलांशू चतुर्वेदी बीजेपी
    रैगांव प्रतिमा बागरी कल्पना वर्मा बीजेपी
    सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस
    नागौद नागेंद्र सिंह रश्मि पटेल बीजेपी
    मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी धर्मेंश घई बीजेपी
    अमरपाटन रामखिलावन पटेल राजेंद्र कुमार सिंह कांग्रेस
    रामपुर बघेलान विक्रम सिंह रामशंकर प्यासी बीजेपी
    सिरमौर दिव्यराज सिंह रामगरीब कोल बीजेपी
    सेमरिया केपी त्रिपाठी अभय मिश्रा कांग्रेस आगेे
    त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी रामशंकर सिंह पटेल बीजेपी
    मनगवां नरेंद्र प्रजापति बबिता साकेत बीजेपी
    गुढ़ नागेंंद्र सिंह कपिध्वज सिंह बीजेपी
    रीवा राजेंद्र शुक्ला राजेंद्र् शर्मा बीजेपी
    मऊगंज प्रदीप पटेल सुखेंद्र सिंह बन्ना बीजेपी
    देवतालाब गिरीश गौतम पद्येश गौतम बीजेपी
    चुरहट शरतेंदु तिवारी अजय सिंह कांग्रेस
    सीधी रीति पाठक ज्ञान सिंह बीजेपी
    सिहावल विश्वमित्र पाठक कमलेश्वर पटेल बीजेपी
    धौहनी कुंवर सिंह टेकाम कमलेश सिंह कांग्रेस
    चितरंगी राधा सिंह मानिक सिंह बीजेपी
    सिंगरौली रामनिवास शाह रीनू शाह बीजेपी
    देवसर राजेंद्र मिश्राम वंशमनि प्रसाद वर्मा बीजेपी
    ब्यौहारी शरद कोल रामलाखन सिंह बीजेपी
    जयसिंहनगर मनीषा सिंह नरेंद्र मरावी बीजेपी
    जैतपुर जयसिंह मरावी उमा धुर्वे बीजेपी
    कोतमा दिलीप जायसवाल सुनील सराफ बीजेपी
    अनुपपुर बिसाहू लाल सिंह रमेश सिंह बीजेपी
    पुष्पराजगढ़ हीरा श्याम सिंह फुंदेलाल मार्को कांग्रेस
    बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह सावित्री सिंह बीजेपी
    मानपुर मीना सिंह मांडवे तिलक राज सिंह बीजेपी
         

     

  •  

    सभी सीटों के डिटेल रिजल्ट
    चित्रकूट के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    रैगांव के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    सतना के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    नागौद के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    मैहर के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    अमरपाटन के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    रामपुर बघेलान के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    सिरमौर के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    सेमरिया के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    त्योंथर के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    मनगवां के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    गुढ़ के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    रीवा के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    मऊगंज के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    देवतालाब के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    चुरहट के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    सीधी के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    सिहावल के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    धौहनी के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    चितरंगी के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    सिंगरौली के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    देवसर के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    ब्यौहारी के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    जयसिंहनगर के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    जैतपुर के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    कोतमा के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    अनुपपुर के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    पुष्पराजगढ़ के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    बांधवगढ़ के रिजल्ट के लिए क्लिक करें
    मानपुर के रिजल्ट के लिए क्लिक करें

     

  • जबलपुर कैंट से चुनाव की बड़ी अपडेट

    अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने 24,760 वोटों की बढ़त बना ली है.
    कांग्रेस के अभिषेक चिंटू चौकसे 38,600 वोट पाकर पीछे हैं.

  • मऊगंज से जीते प्रदीप पटेल

     

  • रीवा से 21637 वोटों से जीते राजेंद्र शुक्ला

  • Rewa Chunav Result: क्या हैं रीवा की सभी सीटों के हाल
    रीवा-  बीजेपी राजेंद्र शुक्ला 15 राउंड 17669  वोट से आगे
    मनगंवा - बीजेपी नरेंद्र 11 राउंड प्रजापति 18325 वोट से आगे
    सिरमौर  बीजेपी दिव्यराज सिंह राउंड 8  3160 वोट से आगे
    सेमरिया - कांग्रेस अभय मिश्रा राउंड 9  2811 वोट से आगे
    त्योंथर -  बीजेपी सिद्धार्थ तिवारी राज 12vl राउन्ड 833 वोट से आगे
    गुढ- बीजेपी नागेंद्र सिंह 8 राउंड 3829  वोट से आगे
    मऊगंज  - बीजेपी प्रदीप 16 राउंड पटेल 9688 से आगे
    देवतलाब - बीजेपी गिरीश 10 राउंड गौतम 12344 वोट से आगे

  • Tyondhar Chunav Update:

    त्योंथर -  बीजेपी सिद्धार्थ तिवारी  112 वोट से आगे 10 राउंड के बाद

  • Maiher Chunav Update

    मैहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी लगभग 7000 वोटो से आगे चल रहे हैं

  • Anuppur Election Result: मंत्री बिसाहू लाल को बड़ी बढ़त
    अनूपपुर विधानसभा
    राउंड 12
    भाजपा के मंत्री बिसाहू लाल सिंह, 57388
    कांग्रेस रमेश सिंह,38166
    मंत्री बिसाहू लाल सिंह 19222 वोटो से आगे

  • Maihar Chunav Result: मैहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी लगभग 7000 वोटो से आगे चल रहे हैं

  • MP Chunav Result: सिंगरौली में 7 राउंड हुए पूरे
    सिंगरौली जिले विधानसभा चुनाव रिजल्ट
    चितरंगी विधानसभा 7वें चरण तक कुल मत 
    मानिक सिंह-कांग्रेस- 14289 
    राधा सिंह-भाजपा- 38552

  • Umaria Chunav Result
    उमरिया मानपुर विधानसभा 5th राउंड
    कांग्रेस -3613
    भाजपा -2996
    GGP - 567

  • MP Chunav Result: सिंगरौली जिले विधानसभा चुनाव
    चितरंगी विधानसभा 7वे चरण तक कुल मत 
    मानिक सिंह-कांग्रेस--14289 
    राधा सिंह-भाजपा-38552

  • Rewa Chunav Result: रीवा की 3 में कांग्रेस 4 में बीजेपी आगे
    रीवा से बीजेपी राजेंद्र शुक्ला 7वे राउंड में 9133 वोट से आगे
    मनगवां बीजेपी नरेंद्र प्रजापति 6th राउण्ड  8285 वोट से आगे
    सिरमौर से 4rd राउण्ड में 402 वोट से आगे कांग्रेस के रामगरीब बनवासी
    सेमरिया 4rd राउण्ड 1990  कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा आगे है
    त्योंथर कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल 5rd राउण्ड मे 2643 वोट से आगे
    गुढ 4rd राउंड बीजेपी नागेंद्र सिंह 1499 वोट से आगे
    मऊगंज  - 8th राउंड के बाद बीजेपी प्रदीप पटेल 5166 वोट से आगे
    देवतलाब - 5th राउण्ड में बीजेपी गिरीश गौतम 6058 वोट से आगे

  • Kotma Chunav Result: कोतमा विधानसभा के रुझान
    राउंड-6
    भाजपा 29707
    कांग्रेस 17498

  • Shahdol Chunav Result: शहडोल की 3 सीटों पर BJP को बढ़त
    शहडोल
    जयसिंहनगर (छः राउंड)
    भाजपा की मनीषा सिंह 7800 वोट से आगे

    ब्यौहारी (चार राउंड)
    भाजपा के शरद कोल 8425 वोट से आगे

    जैतपुर (चार राउंड)
    भाजपा के जयसिंह मरावी 2417 वोट से आगे

  • MP Chunav Result: मैहर में नारायण त्रिपाठी पिछड़े
    - मैहर विधानसभा रिजल्ट अपडेट
    - भाजपा श्रीकांत चतुर्वेदी 10494
    - कांग्रेस धर्मेश गई 7674
    - बसपा वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा 1073
    - विंध्य जनता नारायण त्रिपाठी 2434

  • Anuppur Chunav Result: अनूपपुर से बिसाहूलाल आगे
    राउंड 5
    भाजपा 39665
    कांग्रेस 13626
    भाजपा लीड 10781
    भाजपा के बिसाहुलाल सिंह आगे चल रहे हैं

  • MP Chunav Result: प्रदेश के 230 सीटों के रिजल्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

  • MP Chunav Result: सिंगरौली में 2 में BJP एक में कांग्रेस आगे
    विधानसभा चुनाव-देवसर विधानसभा तीसरे चरण तक कुल मत
    वंशमणि वर्मा-कांग्रेस--12684
    राजेन्द्र मेश्राम-भाजपा-11141

    विधानसभा चुनाव-चितरंगी विधानसभा पांचवें चरण तक कुल मत
    मानिक सिंह-कांग्रेस--10180
    राधा सिंह-भाजपा-27763

  • Umaria Chunav Result: उमरिया चुनाव रिजल्ट
    मानपुर विधानसभा दूसरा राउंड
    कांग्रेस -2850
    भाजपा -3391
    दूसरे राउंड में भाजपा की मीना सिंह 541 वोट से आगे हुई दो राउंड की गणना में कांग्रेस 63 वोट से आगे

  • Anuppur Chunav Result: पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह हुए आगे
    राउंड नंबर- 4
    विधानसभा का नाम पुष्पराजगढ़
    फुंदेलाल सिंह कांग्रेस पार्टी- कुल प्राप्त मत 9133
    हीरा सिंह श्याम भाजपा प्राप्त कुल मत 15050
    मौजूदा राउंड में लीड- 5917
    ओवरआल राउंड में लीड- भाजपा 5917 मत

  • Singrauli Chunav Result: 3 सीटों पर पहले राउंड के रुझान
     सिंगरौली से भाजपा के राम निवास साह 3300 वोट कांग्रेस की रेनू साह 1800 वोट
     चितरंगी से भाजपा की राधा सिंह 5118 वोट कांग्रेस के मानिक सिंह 1996
    देवसर से कांग्रेस के वंशमणि वर्मा 4862 बीजेपी के राजेंद्र मेश्राम 2570 वोट मिले हैं

  • Vindhya Chunav Result: रैगांव में बीजेपी को बढ़ती
    विधानसभा का नाम - 62 रैगांव
    राउंड नंबर - 3
    मौजूदा राउंड में लीड- 6710
    ओवरआल राउंड में लीड- बीजेपी

  • Nagaud Chunav Result: सतना के नागौद से बीजेपी आगे
    विधानसभा का नाम - 64 नागौद
    राउंड नंबर - 1
    मौजूदा राउंड में लीड- 317
    ओवरआल राउंड में लीड-  बीजेपी

  • Shahdol Chunav Result: शहडोल की सभी सीटों का आपडेट
    जैतपुर 
    कांग्रेस की उमा धुर्वे 718 वोट से आगे

    ब्यौहारी
    भाजपा के शरद कोल 2300 वोट से आगे

    जयसिंहनगर
    भाजपा की मनीषा सिंह 1702 वोट से आगे

  • Satna Chunav Result: मैहर में बीजेपी को मिली लीड
    विधानसभा का नाम -65 मैहर
    राउंड नंबर - 1
    मौजूदा राउंड में लीड- 1632
    ओवरआल राउंड में लीड- बीजेपी

  • Satna Chunav Result: अमरपाटन में आगे हुई कांग्रेस
    विधानसभा का नाम - 66 अमरपाटन
    राउंड नंबर - 1
    मौजूदा राउंड में लीड- 1500
    ओवरआल राउंड में लीड- कांग्रेस

  • Satna Chunav Result: रामपुर बाघेलान में BJP को लीड
    विधानसभा का नाम - 67 रामपुर बाघेलान
    राउंड नंबर - 1
    मौजूदा राउंड में लीड- 1500
    ओवरआल राउंड में लीड-  बीजेपी

  • Umaria Chunav Result: बांधवगढ़ में बीजेपी को बढ़त
    बांधवगढ़ दूसरा राउंड
    भाजपा -4753
    कांग्रेस -2980
    भाजपा के शिवनारायण सिंह 1815 मतों से आगे
    दो राउंड में भाजपा की बढ़त 3543

  • Pushparajgarh Chunav Result: पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह आगे
    पहले राउंड में पुष्पराजगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम आगे
    भाजपा - हीरा सिंह श्याम - 3198
    कांग्रेस - फुन्देलाल सिंह मार्को -1469

  • Raigaon Chunav Result: रैगांव में बीजेपी को लीड
    विधानसभा का नाम - 62 रैगाँव
    राउंड नंबर - 1
    मौजूदा राउंड में लीड- 2960
    ओवरआल राउंड में लीड- बीजेपी

  • Satna Chunav Result: सतना चुनाव रिजल्ट
    सतना में पूरी हुई पहले राउंड की मतगणना, ओवरआल बीजेपी को मिली बढ़त

  • Anuppur Chunav Result: अनूपपुर की कोतमा में BJP को बढ़त
    अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा से डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल 3931 मत से आगे चल रहे हैं

  • Shahdol Chunav Result: शहडोल की 2 सीटों पर बीजेपी ने बनाई बढ़त
    शुरुआती रुझान में भाजपा ने 2 सीट में बनाई बढ़त, ब्यौहारी सीट से भाजपा के उम्मीदवार शरद कोल 1750 वोट से कांग्रेस के लखन सिंह से आगे, जैतपुर में कांग्रेस की उमा धुर्वे 800 वोट से भाजपा के जयसिंहनगर मरावी से आगे, जयसिंहनगर में भाजपा की मनीषा सिंह 400 वोट से कांग्रेस के नरेंद्र सिंह मरावी से आगे

  • Umaria Chunav Result: उमरिया में पूरा हुआ पहला राउंड
    उमरिया के बांधवगढ़ में पहला राउंड पूरा, भाजपा -5105, कांग्रेस -3287, GGP -559, भाजपा के शिवनारायण सिंह 1728 मातों से आगे

  • Shahdol Chunav Result: शुरू नहीं हो पाई मतगणना
    शहडोल में बहुत धीरे चल रहा मतगणना का कार्य, अभी तक शुरू नहीं हो सकी पोस्टल बैलेट की गिनती, विधानसभावार अभी पोस्टल बैलेट को अलग कर रहे मतदानकर्मी, मतगणना कार्य में देरी होने से प्रत्याशियों के एजेंट में नाराजगी, निर्वाचन तैयारियों में लापरवाही से मतगणना में हो रही है देरी, शहडोल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होनी है गिनती

  • Satna Chunav Result: सतना से गणेश सिंह हुए पीछे
    सतना विधानसभा चुनाव के पहले रुझान में सांसद गणेश सिंह हुए पीछे, सिद्धार्थ कुशवाहा हुए आगे

  • Anuppur Chunav Result: अनूपपुर में 20 राउंड चलेगी गिनती
    अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज विधानसभावार मतगणना कक्ष में कुछ देर में 14/14 टेबल में प्रारंभ होगी. कोतमा विधानसभा के लिए 15 राउंड, अनूपपुर विधानसभा के लिए 16 राउंड वा पुष्पराजगढ़ विधानसभा के लिए 20 राउंड में पूरी होगी मतगणना

  • Satna Chunav Result: सतना-मैहर मतगणना के लिए 106 टेबिलें तैयार
    सतना-मैहर जिले की सात विधानसभा सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक 1 में बनाए गए मतगणना स्थल पर सात कक्षों में चल रही मतगणना के लिए 106 टेबिलें लगाई गई हैं.

  • MP Chunav Result: रीवा में कुछ ही घंटों में शुरू होगी मतगणना, तैयारियां हुई पूरी
    अब से कुछ ही घंटों बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली. पहले डाक मत पत्र की गणना होगी. ठीक उसके बाद ईवीएम की गणना होगी.

  • कुछ ही देर में आने लगेंगे रुझान, मतगणना की तैयारी पूरी

  • दिग्विजय सिंह ने दी शुभकामनाएं

  • कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना
    मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली है.

     

  • सभी सीटों के रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें

  • क्या थे विंध्य में मतदान के आंकड़े

     

    विंध्य- 74.59
    सतना चित्रकूट 71.67
    73.79 रैगांव 70.82
      सतना 71.92
      नागौद 75.87
      मैहर 76.98
      अमरपाटन 75.07
      रामपुर बघेलान 73.6
    रीवा सिरमौर 64.22
    66.93 सेमरिया 70.88
      त्योंथर 68.66
      मनगवां 62.36
      गुढ़ 70.64
      रीवा 68.28
    मऊगंज मऊगंज 67.91
      देवतालाब 63.2
    सीधी चुरहट 71.07
    70.89 सीधी 69.57
      सिहावल 69.31
      धौहनी 73.64
    सिंगरौली चितरंगी 71.84
    74.82 सिंगरौली 72.97
      देवसर 79.57
    शाहडोल ब्यौहारी 74.75
    78.82 जयसिंहनगर 81.2
      जैतपुर 80.95
    अनुपपुर कोतमा 78.3
    78.79 अनुपपुर 77.67
      पुष्पराजगढ़ 80.16
    उमरिया बांधवगढ़ 79.19
    78.09 मानपुर 77.09
  • कौन कहां से है प्रत्याशी

     

    विंध्य क्षेत्र की सीटें और बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी
    जिला विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
    सतना चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार नीलांशू चतुर्वेदी
      रैगांव प्रतिमा बागरी कल्पना वर्मा
      सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा
      नागौद नागेंद्र सिंह रश्मि पटेल
      मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी धर्मेंश घई
      अमरपाटन रामखिलावन पटेल राजेंद्र कुमार सिंह
      रामपुर बघेलान विक्रम सिंह रामशंकर प्यासी
    रीवा सिरमौर दिव्यराज सिंह रामगरीब कोल
      सेमरिया केपी त्रिपाठी अभय मिश्रा
      त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी रामशंकर सिंह पटेल
      मनगवां नरेंद्र प्रजापति बबिता साकेत
      गुढ़ नागेंंद्र सिंह कपिध्वज सिंह
      रीवा राजेंद्र शुक्ला राजेंद्र् शर्मा
    मऊगंज मऊगंज प्रदीप पटेल सुखेंद्र सिंह बन्ना
      देवतालाब गिरीश गौतम पद्येश गौतम
    सीधी चुरहट शरतेंदु तिवारी अजय सिंह
      सीधी रीति पाठक ज्ञान सिंह
      सिहावल विश्वमित्र पाठक कमलेश्वर पटेल
      धौहनी कुंवर सिंह टेकाम कमलेश सिंह
    सिंगरौली चितरंगी राधा सिंह मानिक सिंह
      सिंगरौली रामनिवास शाह रीनू शाह
      देवसर राजेंद्र मिश्राम वंशमनि प्रसाद वर्मा
    शाहडोल ब्यौहारी शरद कोल रामलाखन सिंह
      जयसिंहनगर मनीषा सिंह नरेंद्र मरावी
      जैतपुर जयसिंह मरावी उमा धुर्वे
    अनुपपुर कोतमा दिलीप जायसवाल सुनील सराफ
      अनुपपुर बिसाहू लाल सिंह रमेश सिंह
      पुष्पराजगढ़ हीरा श्याम सिंह फुंदेलाल मार्को
    उमरिया बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह सावित्री सिंह
      मानपुर मीना सिंह मांडवे तिलक राज सिंह
  • Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Chunav 2023 Results) के नतीजों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. नेताओं की धड़कने थम गई हैं. वहीं जनता के का भी इंतजार खत्म हो रहा है. यहां हम आपको विंध्य की 30 सीटों के रिजल्ट (Vindhya 30 Seat Result) के साथ ही यहां काउंटिंग का हर अपडेट बता रहे हैं. पल-पल की खबर के लिए जुड़े रहिए Zeempcg.com के साथ

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link