mp news-मध्यप्रदेश के रतलाम में 2 जुड़वां बच्चों की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है. पुलिस ने मामले में बच्चों की मां को गिरफ्तार किया है, कलयुगी मां ने ही अपने 4 महीने के 2 मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारा था. मां ने हत्या की वारदात को पति और सास से नाराजगी के चलते अंजम दिया था. जानिए क्या है पूरा मामला.
Trending Photos
madhya pradesh news-रतलाम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां 2 जुड़वां बच्चों की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है. शहर के मदीना कॉलोनी में 2 जुड़वां बच्चों की मौत कोई हादसा नहीं थी बल्कि मामला हत्या का था. दोनों की हत्या की इस वारदात को बच्चों की मां ने ही अंजाम दिया था. बच्चों की मां ने उन्हें पानी की टंकी में फेंककर हत्या कर दी थी. दोनों बच्चों की मां अपनी सास और पति ने नाराज थी.
जानकारी के अनुसार सास और पति द्वारा बच्चों को संभालने में मदद न करने के चलते उसके इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बच्चों के माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मां ने की हत्या
एसपी अमित कुमार ने बताया कि बच्चों की हत्या मां मुस्कान ने ही की थी. उसे बच्चों को संभालने में परेशानी हो रही थी. इसी परेशानी से बचने के लिए उसने दोनों बच्चों फातिमा और हसन को पानी कि टंकी मे डाल दिया था. पानी की टंकी में डालने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. इधर बच्चों के पिता ने दोनों के शवों को पानी की टंकी से निकालकर कब्रिस्तान में दफना दिया था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों ने पूछताछ की थी.
कब्र से निकाले शव
गौरतलब है, पुलिस को 20 नबंवर को किसी ने सूचना दी थी कि इलाके में दो मासूम बच्चों की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, इसके बाद अगले दिन पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मां पर था शक
शुरुआत से पुलिस को बच्चों की मां मुस्कान पर ही शक था. पूछताछ में बच्चों के पिता ने पुलिस को बताया था उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. 20 नबंवर को उसकी पत्नी ने ही फोन कर बताया था कि बच्चों की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई है. मुस्कान ने अपने पति को बताया था कि वो पानी की टंकी के पास खड़ी थी, इसी दौरान बच्चे हाथ से छूटकर टंकी में गिर गए थे. एसपी अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना को रीक्रिएट कराया, लेकिन हादसे की संभवना कम थी. पुलिस ने जब कड़ाई से मां से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.