इसी महा अभियान के कारण 21 जून को मध्य प्रदेश में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगीं, जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया.
Trending Photos
भोपाल/प्रमोद शर्माः देशभर में 21 जून से वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी तब से ही रिकॉर्डतोड़ वैक्सीन लग रही है. 21 जून से 24 जून तक 34 लाख लोगों को टीका लगने के बाद 25 जून को वैक्सीनेशन नहीं हुआ. अब 26 जून को एक बार फिर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन होगा.
इन स्थानों को मिलेगा बढ़ावा
मध्य प्रदेश में 22 और 25 जून को वैक्सीनेशन नहीं हुआ. यहां 21, 23 और 24 जून को वैक्सीन लगीं. इस दौरान इंदौर, जबलपुर और भोपाल जैसे शहरों में वैक्सीनेशन की संख्या खूब रही. वहीं डिंडोरी जैसे जिलों में वैक्सीनेशन में भारी कमी देखने को मिली. इसी को देखते हुए प्रशासन का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों में टीकाकरण करना है, जिन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का परसेंटेज कम रहा.
यह भी पढ़ेंः-वैक्सीनेशन का टॉपर MP: 10 दिन में 50 लाख का टारगेट, 3 दिन में लगे 27 लाख डोज, इंदौर सबसे आगे
लोगों को करेंगे जागरूक
प्रशासन द्वारा बताया गया कि ऐसे एरिया जहां किसी कारणवश वैक्सीनेशन कम हो रहा है. इन इलाकों में प्रशासन की टीम लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करेगी. बता दें मध्य प्रदेश में महा अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा. इस दौरान 50 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया.
5 दिन में 35 लाख वैक्सीन लगीं
21 जून को मध्य प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगीं. 22 जून को वैक्सीन नहीं लगी. 23 जून को फिर 10 लाख 50 हजार वैक्सीन लगाई गईं. 24 जून को करीब 7.50 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाईं. 25 जून को फिर वैक्सीनेशन नहीं हुआ. यानी 5 ही दिनों में राज्य के करीब 35 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
जुलाई में भी जारी रहेगा अभियान
बता दें मध्य प्रदेश में 21 जून से शुरू हुआ महा वैक्सीनेशन अभियान 30 जून तक चलेगा. महा वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 से 3 जुलाई तक रहेगा. राज्य में अब तक करीब 1.88 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. 1.65 करोड़ को पहला और 22.57 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है.
यह भी पढ़ेंः- 4 दिन में 34 लाख को टीकाः 24 जून को देश में 64 लाख, MP में 7.44 लाख वैक्सीन लगीं, यह राज्य रहा टॉप पर
31.50 करोड़ को लगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि देश में 26 जून सुबह 7 बजे तक 64.83 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगीं. 21 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन में पहले दिन 90.86 लाख, 22 को जून वैक्सीन नहीं लगी, 23 जून को 54.22 लाख और 24 जून को 64.83 लाख डोज लगे. 25 जून को भी वैक्सीनेशन हुआ. देश में अब तक कुल 31.50 करोड़ लोगों को टीका लगा. इनमें 25.98 करोड़ को पहला और 5.52 करोड़ लोगों को दूसरा डोज लगाया गया.
इस वजह से हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
केंद्र सरकार 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन के लिए पहले रुपए ले रही थी. मोदी सरकार ने 7 जून को घोषणा करते हुए बताया था कि 18 से ज्यादा उम्र के लोगों की वैक्सीन भी अब राज्यों को मुफ्त ही मिलेंगी. केंद्र सरकार ने इसे 21 जून से लागू भी कर दिया. जिसे सफल बनाने के लिए राज्यों, खासकर बीजेपी शासित राज्यों ने वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू किया. इसी महा अभियान के कारण 21 जून को मध्य प्रदेश में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगीं, जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया.
यह भी पढ़ेंः- जान से प्यारी सेल्फी! फोटो खींचने ट्रेन पर चढ़ा नाबालिग, हादसे में बुरी तरह झुलसा
यह भी पढ़ेंः- इस नगर पंचायत में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन, MP में बनाया रिकॉर्ड
WATCH LIVE TV