मौमस विभाग ने मध्य प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. जबकि कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में सर्दी अब और सितम ढाने वाली है. उत्तर की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के चलते प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
इन संभाग और जिलों के लिए जारी किया गया यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल और शहडोल संभाग में यलो अलर्ट जारी किया है. पिछले कई दिनों से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जबकि रीवा, सतना, सागर और छतरपुर में भी शीतलहर की चेतावनी दी गयी है. 24 दिसंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार ठंड पड़ने की आशंका जताई गयी है. कई जगहों पर पाला भी पड़ सकता है. इसलिए मौसम विभाग का कहना है कि लोग ठण्डी हवाओं के अधिक संपर्क में आने से बचे.
ये भी पढ़ेंः `एक ने दिया धक्का दूसरे ने मारा तमाचा`, भाजपा की दो महिला पदाधिकारी भिड़ीं
उमरिया में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान
ठंड बढ़ने के साथ ही तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे कम 3 डिग्री तामपान उमरिया में दर्ज किया गया. जबकि राजधानी भोपाल में भी तापमान 6.6 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा मध्य प्रदेश के उमरिया, दतिया, पन्ना, खजुराहो, रीवा, ग्वालियर, शाजापुर और रायसेन में भी तापमान 3 डिग्री से 5 डिग्री के बीच ही रहा.
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी. जिससे प्रदेश के लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं मिलने वाली. लगातार गिरते तापमान की वजह से पूरा प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा रहा जिससे कई शहरों में विजिबिलिटी बेहद कम रही. बता दें कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. पश्चिम मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिलों में हल्की बारिश देखने मिली थी जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ी है.
ये भी पढ़ेंः इसकी सब्जी कहलाती है ताकत की खान, 'खून बढ़ाने की मशीन'
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी से बढ़ी ठंड
उत्तर भारत के पहाड़ों में इस वक्त जमकर बर्फबारी हो रही है. हिमाचल और उत्तराखंड सहित पिछले कुछ दिनों में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे यहां हवा 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है. जिससे प्रदेश का तापमान तेजी से गिर रहा है और ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी 24 दिसंबर तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. जबकि पाला पड़ने की संभावना में फसलों को भी नुकसान हो सकता है.
सावधानी बरतें लोग
बढ़ती ठंड के चलते प्रशासन ने लोगों से बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान देने की अपील की गयी है. साथ ही गर्म कपड़ें पहनकर ही बाहर निकलने की बात भी कही. सभी जिलों में अलाव जलाए जाने के निर्देश और रेन बसेरों में लोगों के ठहरने की उचित व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश भी प्रशासन की तरफ से दिए गए हैं. ताकि लोगों को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ेंः महिला ने कंपकंपाते हाथ से माइक पकड़ा, PM मोदी को लेकर कही ये बात, फिर मंच पर हो गई बेसुध
ये भी देखेंः दादी-नानी बताती थीं सर्दी में खुद को कैसे रखें सुरक्षित? इस VIDEO में जानिए वही घरेलू नुस्खे
महंगाई पर PM मोदी को कोसते-कोसते धड़ाम से गिरी बुजुर्ग महिला, कुछ देर में आया होश, देखें Video
WATCH LIVE TV