बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर SpieceJet की 'खराब मेजबानी' पर हुईं नाराज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh613646

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर SpieceJet की 'खराब मेजबानी' पर हुईं नाराज

बीजेपी सांसद ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने प्रशासन को जानकारी दे दी है. स्पाइस जेट के विमानकर्मी यात्रियों से उचित व्यवहार नहीं करते हैं. उनका व्यवहार पहले भी ठीक नहीं था. मेरे साथ भी आज यही हुआ."

फाइल फोटो...

भोपाल, 22 दिसम्बर: उड़ान सेवा स्पाइट जेट को शनिवार शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भोपाल के लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दिल्ली से अपनी उड़ान के बाद साध्वी ने हंगामा खड़ा कर दिया और एयरलाइन के स्टाफ पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से उड़ान एसजी 2489 से उतरने के बाद राजा भोज हवाईअड्डे के निदेशक के पास स्पाइस जेट के कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

उन्होंने कहा कि विमान के लैंड करने के बाद कुछ देर तक प्रज्ञा नहीं उतरीं और सीट पर बनी रहीं. आग्रह करने पर वे आखिरकार उतरीं और शिकायत दर्ज कराई.धरने के बारे में पूछने पर प्रज्ञा ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने उड़ान में धरना नहीं दिया."

हवाईअड्डा के निदेशक अनिल विक्रम ने कहा, "हमें सीट आवंटन के संबंध में उनकी तरफ से शिकायत मिली है. हम सोमवार को मामले की जांच करेंगे." प्रज्ञा ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने प्रशासन को जानकारी दे दी है. स्पाइस जेट के विमानकर्मी यात्रियों से उचित व्यवहार नहीं करते हैं. उनका व्यवहार पहले भी ठीक नहीं था. मेरे साथ भी आज यही हुआ."

यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में गोडसे को बताया देशभक्त, मचा हंगामा

उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे आवंटित सीट नहीं दी. मैंने उन्हें नियम दिखाने के लिए कहा. मैंने निदेशक से बात की और उनके पास शिकायत दर्ज कराई." प्रज्ञा (49) हाल ही में कई विवादों में रह चुकी हैं.

Trending news