मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति का केंद्र बन चुके दिल्ली में आज सियासी पारा गर्म है. भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति के साथ-साथ अब संसदीय बोर्ड की बैठक भी हो सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति का केंद्र बन चुके दिल्ली में आज सियासी पारा गर्म है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब ज्योतिरादित्य देश के गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि अब देर शाम उनके बीजेपी में शामिल होने की घोषणा हो जाएगी. इसे एक तरह से बीजेपी की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी समर्थक इसे होली पर बीजेपी की दीवाली बता रहै है. सिंधिया के इस कदम से कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सिंधिया को राज्यसभा भेज सकती है. साथ ही हो सकता है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाकर सेंट्रल की पॉलिटिक्स में रखा जाए.
वैसे आज शाम भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति के साथ-साथ अब संसदीय बोर्ड की बैठक भी हो सकती है. माना जा रहा है कि संसदीय बोर्ड की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बीजेपी में एंट्री के फैसले पर मुहर लग सकती है. इसी के चलते आज अपने पिता माधवराव सिंधिया की 75वीं वर्षगांठ में भाग लेने के लिए ज्योतिरादित्य को ग्वालियर जाना था लेकिन उन्होंने ये कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है. सूत्र बता रहे है कि बीजेपी की शाम को होने वाली संसदीय दल की बैठक में शिवराज सिंह के नेतृत्व में पार्टी मध्य प्रदेश में नई सरकार की तैयारी को हरी झंडी देगी।
ये भी पढ़ें: क्या पिता माधवराव सिंधिया की जयंती पर उन्हीं की तरह कांग्रेस से अलग हो जाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया?
सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य के समर्थक विधायक ईमेल के जरिए आज इस्तीफा भेज देंगे. लेकिन अगर इस इस्तीफे को नहीं माना गया तो शाम को भोपाल पहुंचकर ये विधायक विधानसभा अध्यक्ष की इस्तीफा सौंप सकते हैं.
ये भी देखें...