इंदौर : मंत्री तुलसी सिलावट का बंगला सील, प्रदेश में अब तक सीएम सहित 12 विधायक कोरोना पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh724129

इंदौर : मंत्री तुलसी सिलावट का बंगला सील, प्रदेश में अब तक सीएम सहित 12 विधायक कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके इंदौर स्थित सरकारी आवास को सील कर दिया गया है. प्रशासन ने बंगले के बाहर बैरिकेड लगा दिए हैं. मंत्री सिलावट समेत उनके परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

फाइल फोटो

प्रमोद शर्मा/ इंदौर : मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके इंदौर स्थित सरकारी आवास को सील कर दिया गया है. प्रशासन ने बंगले के बाहर बैरिकेड लगा दिए हैं. मंत्री सिलावट समेत उनके परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल मंत्री सिलावट और उनके परिजनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

आपको बता दें कि मंत्री सिलावट, उनकी पत्नी और एक बेटा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. तीनों को पहले बंगले में ही आइसोलेट किया था, लेकिन बाद में सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. मंत्री सिलावट का उपचार अरबिंदो अस्पताल में जारी है.  डॉक्टरों के मुताबिक, मंत्री की तबीयत पहले से बेहतर है उनकी बहन भी संक्रमित हुई हैं, लेकिन उनमें कम लक्षण है. मंत्री सिलावट ने मंगलवार को वर्चुअल कैबिनेट बैठक में भी भाग लिया था. दो-तीन दिन में उनके सैंपल जांच के लिए फिर भेजे जाएंगे. 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई नेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. यहां तक कि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. हालांकि  उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.उन्हें बुधवार सुबह चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, सीएम शिवराज का चौथा कोविड टेस्ट नहीं किया गया. उनकी पहली तीन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

ये भी पढ़ें : बासमती चावल के GI टैगिंग पर कैप्टन अमरिंदर को CM शिवराज का जवाब, कहा- 25 सालों से हो रहा है उत्पादन

इन नेताओं को कोरोना ने बनाया शिकार

- सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया
- पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल

- राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
- विधायक कुणाल चौधरी
- विधायक प्रवीण पाठक
- मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा 
- विधायक दिव्यराज सिंह
- विधायक नीना वर्मा
- विधायक राकेश गिरी
- विधायक ठाकुर दास नागवंशी
- विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया
- पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
- बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत
- बीजेपी संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी

watch live tv:

 

Trending news