MP में कल से लू चलने के आसार, 42 डिग्री के पार जा सकता है तापमान, जानें IMD का ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh878377

MP में कल से लू चलने के आसार, 42 डिग्री के पार जा सकता है तापमान, जानें IMD का ताजा अपडेट

मौसम विभाग की मानें तो तापमान में अचानक इतने उछाल की वजह राजस्थान और गुजरात से आने वाली वह गर्म हवाएं हैं, जिन्होंने मध्यप्रदेश की ओर रुख किया है.

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर तल्ख हो गए हैं. अप्रैल महीने के शुरुआत में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है. यही कारण कि मौसम वैज्ञानिकों ने 6-7 अप्रैल से राजधानी भोपाल समेत इंदौर, सागर, जबलपुर, उज्जैन में लू चलने की संभावना जताई है. जिनके मुताबिक इस दौरान पूरे प्रदेश में गर्मी पड़ेगी और तापमान 42 तक पहुंच सकता है.

"ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे'', कोर्ट मैरिज करने गए थे प्रेमी-प्रेमिका, परिजनों ने दी ये सजा

क्या है वजह ?
मौसम विभाग की मानें तो तापमान में अचानक इतने उछाल की वजह राजस्थान और गुजरात से आने वाली वह गर्म हवाएं हैं, जिन्होंने मध्यप्रदेश की ओर रुख किया है. इन हवाओं की वजह से ही मध्य प्रदेश के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की अभी तो ये शुरुआत है. आने वाले वक्त में तापमान और बढ़ेगा.

मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. लोग सोच रहे हैं कि आखिरकार वे लास्ट अप्रैल और मई के महीने कैसे गुजरेंगे. लिहाजा अब यह देखना होगा कि आखिरकार अप्रैल में तापमान और कितने रिकॉर्ड तोड़ता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 6-7 अप्रैल से प्रदेश में लू से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाएगा.

बीजापुर मुठभेड़ पर बोले सीएम भूपेश बघेल- नक्सली अपनी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं; इंटेलीजेंस में चूक के सवाल पर कही ये बात

लू से ऐसे करें बचाव
लू से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करें जैसे छाछ, नींबू या आम का रस, दही का सेवन और फलों का जूस. शरीर के तापमान को नियंत्रित रखें. एकदम से गर्म वाली जगह से ठंडी जगह न जायें. न ही एसी और कूलर से तुरंत धूप में निकलें. हल्के और सूती कपड़े पहनें और सिर को सीधे सूरज की रोशनी के संपर्क में आने से बचाएं और पानी लगातार पीते रहें.

वीक Mobile सिग्नल से हैं परेशान! पता करिए, कहीं आस-पास में ये मशीन तो नहीं लगी है 

VIRAL VIDEO: बिल्ली की इस हरकत पर चूहे को आया भारी गुस्सा, देखें फिर क्या हुआ...

WATCH LIVE TV

Trending news