छतरपुर: सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh730558

छतरपुर: सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

घटनास्थल पर मौजूद गढ़ीमलहरा थाने के एक पुलिस के मुताबिक हादसा जानवरों को बचाने के चक्कर में हुआ. मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार से थे. कार में सवार सभी 5 लोग चित्रकूट से दर्शन कर लौट रहे थे. 

सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर ट्रक और कार में भिंड़त हो गई. भिंड़त इतनी तेज थी कि कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिंधिया के साथ सेल्फी लेने वाला युवा BJP नेता कोरोना पॉजिटिव, ताई के यहां भी पहुंचे थे महाराज

घटनास्थल पर मौजूद गढ़ीमलहरा थाने के एक पुलिस के मुताबिक हादसा जानवरों को बचाने के चक्कर में हुआ. मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार से थे. कार में सवार सभी 5 लोग चित्रकूट से दर्शन कर लौट रहे थे. 

उज्जैन में घायल होने से बाल-बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, समर्थकों की धक्का-मुक्की से रेलिंग गिरी

फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ट्रक चालक के सभी कागजात की जांच कर रही है, ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.

Watch Live TV-

Trending news