लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने महिला कैदी की सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
Trending Photos
उज्जैन: जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला कैदी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला कैदी को IPC की धारा 420 के तहत विगत सितंबर में भैरवगढ़ जेल में बंद किया गया था. गुरुवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां वह सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गई.
भारतीय रेलवे ने AC-3 Coach को किया मॉडिफाई, Video में जानें सभी अपडेट्स
वहीं, लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने महिला कैदी की सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही महिला कैदी की तलाश के लिए कई थानों की पुलिस को लगा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल से भागने के लिए वह सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के सामने लूज मोशन का बहना बनाकर बाथरूम में गई और वहां से खिड़की तोड़कर फरार हो गई.
भैरवगढ़ जेल अधीक्षक अल्का सोनकर के मुताबिक महिला कैदी सुनीता उर्फ सोनाली 420 की अपराधी अंडरट्रायल है, जो थाना नागझिरी व नागझिरी देवास रोड की नीवासी है. उसे सितंबर माह से जेल में बंद किया गया था. गुरुवार शाम 4 बजे ब्लड प्रेशर ज्यादा होने व चेस्ट में दर्द होने की वजह से जेल के डॉक्टरों ने बाहर इलाज कराने की सलाह दी थी.
अब कार्ड रखने की जरूरत नहीं, मोबाइल से निपटाएं आधार से जुड़े 35 काम, जानिए खास सुविधा
जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉ. ने ECG में गड़बड़ की वजह से रात भर भर्ती कराने को कहा था. उसकी देखरेख के लिए एक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी और रात 10 बजे वह दोनों पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गई. जेल अधीक्षक के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस लगाई गई है.
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह
WATCH LIVE TV-