स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो और युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 2100 पदों पर नियमित नियुक्तियां, जबकि 3449 पदों पर संविदा पर भर्तियां करेगा.
Trending Photos
रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि प्रदेश सरकार राज्य के अलग-अगल अस्पतालों में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने करने जा रही है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएम देव सिंह ने खुद ट्वीट कर दी.
छत्तीसगढ़ में देर रात 362 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 7980
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो और युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 2100 पदों पर नियमित नियुक्तियां, जबकि 3449 पदों पर संविदा पर भर्तियां करेगा.
कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों व युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें इसलिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 2100 पदों पर नियमित व 3449 पदों पर संविदा भर्ती का निर्णय लिया है।
सभी युवा साथियों के साथ मिलकर आगे भी हम कोरोना से जंग जारी रखेंगे। pic.twitter.com/UKpmNAxGei
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 27, 2020
स्वास्थ्य मंत्री के ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया सकता है. आवेदन जारी होने के बाद छात्र इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Watch Live TV-