CG: स्वास्थ्य विभाग में 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा पे होंगी भर्तियां
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh719197

CG: स्वास्थ्य विभाग में 2100 पदों पर नियमित और 3449 पदों पर संविदा पे होंगी भर्तियां

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो और युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 2100 पदों पर नियमित नियुक्तियां, जबकि 3449 पदों पर संविदा पर भर्तियां करेगा.

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि प्रदेश सरकार राज्य के अलग-अगल अस्पतालों में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करने करने जा रही है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएम देव सिंह ने खुद ट्वीट कर दी.

छत्तीसगढ़ में देर रात 362 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 7980

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो और युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 2100 पदों पर नियमित नियुक्तियां, जबकि 3449 पदों पर संविदा पर भर्तियां करेगा.

 

स्वास्थ्य मंत्री के ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया सकता है. आवेदन जारी होने के बाद छात्र इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.  

Watch Live TV-

Trending news