Chhattisgarh News: कार्यकर्ता किसे मान रहे हैं 11 सीटों में प्रत्याशी ? उपमुख्यमंत्री और अध्यक्ष ने बताया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2136479

Chhattisgarh News: कार्यकर्ता किसे मान रहे हैं 11 सीटों में प्रत्याशी ? उपमुख्यमंत्री और अध्यक्ष ने बताया

CG News: गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर बड़ी बात कही है.

गौरेला में बीजेपी का कार्यक्रम

GPM News: गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के पूर्व अपने में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कर दिया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ कई नेता और मंत्री शामिल हुए. स्वामी आत्मानंद स्कूल पेंड्रा पहुंचकर नवनिर्मित विद्यालय में बच्चों के साथ न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधा और लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर बड़ी बात कही.

कांग्रेस करे कांग्रेस की चिंता
राज्यसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अपने आप को इतना बड़ा संगठन कहते हैं. कई पार्टियों के साथ गठबंधन किया था. वह सब पार्टियां कहां गई. कांग्रेस से कांग्रेस के बड़े नेताओं का ही मोह भंग हो रहा है. वर्षों से कांग्रेस में रहे नेताओं ने कांग्रेस को छोड़ना चालू कर दिया है. इसकी चिंता तो कांग्रेस को होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: MP बनेगा उद्योग नगरी! इन्वेस्टर समिट में अडानी ग्रुप की बड़ी घोषणा, CM मोहन यादव खुश

पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर और कोरबा की सीट में भाजपा की हार सवाल पर कहा कि चुनाव में कुछ ना कुछ कमी रह जाती है. इस बार हम बस्तर और कोरबा सहित छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर मोदीजी के कार्य योजना और मोदी जी की गारंटी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. पिछली सरकार ने मोदीजी की योजनाओं को जनता तक पहुंचने नहीं दिया था. इस बार यह बात नहीं होगी.

11 की 11 सीटें जीतेंगे
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के सवाल पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही कमल छाप को अपना प्रत्याशी मानकर हमारे एक-एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए थे. हम 11 की 11 सीटें जीतेंगे.

ये भी पढ़ें: सिंधिया के होल्ड पर राहुल का राग,मुरैना से एंट्री मार ग्वालियर पहुंचेगी न्याय यात्रा

दीपक बैज की भारतीय जनता पार्टी को सिटिंग एमपी को टिकट देने की चुनौती पर अरुण साव ने कहा कि दीपक बैज खुद प्रदेश अध्यक्ष होने के बाद चुनाव हारे हैं. उन्हें भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने चुनाव हराया है. उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. पार्टी में भगदड़ मची हुई है बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी जीतने योग्य और योग्य प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतरेगी.

Trending news