Chhattisgarh Election की तारीखों का कभी भी हो सकता है ऐलान, इन सीटों पर होने हैं चुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1026134

Chhattisgarh Election की तारीखों का कभी भी हो सकता है ऐलान, इन सीटों पर होने हैं चुनाव

Chhattisgarh Election: आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर एसओपी और गाइडलाइन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. 

Chhattisgarh Election की तारीखों का कभी भी हो सकता है ऐलान, इन सीटों पर होने हैं चुनाव

चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव (Chhattisgarh Local Body Election) की तैयारियां तेज हो गई हैं. बता दें कि आज राज्य निर्वाचन आयुक्त ने रायपुर में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की. इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने की. 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस बैठक में मतदान केंद्रों का निर्धारण, मतदान सामग्री की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर कोविड गाइडलाइन के पालन समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं. इनमें 4 नगर निगम, 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों के चुनाव शामिल हैं. आयोग के स्तर पर चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

निर्वाचन आयोग की तरफ से एक माह पहले ही कलेक्टरों को पत्र लिखकर चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कह दिया गया है. फिलहाल आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर एसओपी और गाइडलाइन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. 

यहां होने हैं चुनाव
बता दें कि बीजापुर जिले की नगर पंचायत भैरमगढ़, भोपालपट्टनम में निकाय चुनाव होने हैं. 

रायपुर जिले के नगर पालिका निगम बीरगांव में चुनाव होने हैं.

कांकेर जिले की नगर पंचायत नरहरपुर

दुर्ग जिले के नगर पालिका निगम भिलाई, रिसाली, चरोदा में चुनाव होने हैं.

राजनांदगांव जिले के नगर पालिका परिषद खैरागढ़

बेमेतरा जिले की नगर पंचायत मारो

कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा

सूरजपुर जिले में नगर पंचायत प्रेमनगर
सुकमा में नगर पंचायत कोटा
रायगढ़ में नगर पालिका सारंगढ़ में चुनाव होने हैं. 

Trending news