दुर्ग में चोरों के हौसले बुलंद, बिहार घूमने गया था परिवार, सोना-चांदी पैसा सब लूट ले गए चोर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2580573

दुर्ग में चोरों के हौसले बुलंद, बिहार घूमने गया था परिवार, सोना-चांदी पैसा सब लूट ले गए चोर

Durg District: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं, एक परिवार बिहार गया हुआ था, जहां चोरों ने उसके घर पर धावा बोला और सबकुछ उठाकर ले गए. 

दुर्ग जिले में चोरी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. एक बार फिर जिले में बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है. यहां एक शराब ठेकेदार अपने परिवार के साथ बिहार गया था, लेकिन इसी दौरान उसके घर पर चोरों ने धावा बोला और घर में रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवरात से लेकर कई कीमती चीजें ले उड़े. मामले का खुलासा सीसीटीवी से हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन चोरी की इतनी बड़ी घटना के बाद एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े जरूर हो रहे हैं. 

दुर्ग में 90 लाख की चोरी 

दरअसल, मामला दुर्ग के कोका इलाके का है, यहां रहने वाले अरविंद सिंह जो शराब ठेकेदार हैं, वह अपने परिवार के साथ 22 दिसंबर को बिहार की यात्रा पर निकले थे. हालांकि अरविंद सिंह ने अपने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिसका कनेक्शन उनके मोबाइल पर था, ऐसे में अरविंद सिंह समय-समय पर अपने घर कैमरे से लाइव सारी चीज अपने मोबाइल पर देखते रहते थे, लेकिन एक दिन 
घर पर फिश एक्वेरियम रखा है जिसे रोज नौकरानी मछलियों को दाना खिलाने आती है, इसी दौरान जब अरविंद सिंह अपने मोबाइल पर घर का लाइव वीडियो देख रहे थे तब घर के बाहर की लाइट बंद दिखी इसके बाद कैमरा बंद हो गया, जिसके बाद उन्हें कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ. 

ये भी पढ़ेंः नक्सलियों को सरेंडर करने पर मिलेंगे 10 हजार, रहने के लिए घर भी देगी सरकार

अरविंद सिंह ने तुरंत ही अपनी नौकरानी को देखने कहा, जब नौकरानी घर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था, इसके बाद इसकी जानकारी अरविंद सिंह को दी गई. उन्होंने पड़ोसियों से जानकारी ली तो पड़ोसियों ने भी ताला टूटने की बात बताई, इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार के घर लगभग 800 ग्राम सोना गायब है, चांदी के जेवर व अन्य चांदी का सामान भी गायब हो गया है. जबकि अलमारी में रखा 70 हजार कैश भी चोर उठाकर ले गए. लगभग 90 लाख की चोरी की बात कही जा रही है. 

कैमरों का डीवीआर भी ले गए चोर 

इधर पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली चोर घर से सीसी टीवी कैमरों का डीवीआर भी उठा ले गए, फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के अन्य सीसी टीवी फुटेज को खंगाले जा रहे है. क्योंकि चोरी की इस घटना के बाद आसपास रहने वाले लोग भी परेशान नजर आ रहे हैं.

दुर्ग से हितेश शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच बनेगा 312 मीटर का पुल, 20 गांवों का सफर होगा आसान 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news