MP News: मध्य प्रदेश में नए साल के जश्न के लिए इस बार सभी टाइगर रिजर्व में भी खास इंतजाम किए गए हैं, ऐसे में इस बार अभी से सभी सीटें फुल हो गई हैं.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में सभी 1 जनवरी को लेकर सभी टाइगर रिजर्व बुक हो गए हैं. क्योंकि नए साल के जश्न के लिए इस बार भी प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में खास इंतजाम किए गए हैं. ऑनलाइन बुकिंग भी फुल हो चुकी है. हालांकि बफर एरिया में कुछ सीटें अभी भी खाली हैं, जहां ऑनलाइन बुकिंग जारी है. बता दें कि मध्य प्रदेश में अब टाइगर रिजर्व की संख्या 9 हो गई है, ऐसे में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. रातापानी अभ्यारण भोपाल के पास है, ऐसे में यहां भी पर्यटक पहुंच रहे हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन का इंतजाम
बता दें कि मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के खास इंतजाम किए गए हैं, जहां रात की पार्टी, डांस, कैपिंग लाइफ जैसी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. जबकि पार्टी की व्यवस्थाएं भी की गई हैं. इसके अलावा यहां जंगल सफारी का आनंद भी लिया जा सकता है, जहां आप टाइगर, हाथी, भालू समेत कई जानवरों के दीदार कर सकते हैं, सुबह से लेकर शाम तक पार्कों में सभी तरह की सुविधाएं बनाई गई है. यही वजह है कि इस बार कड़ाके की ठंड के बाद भी न्यू एयर सेलिब्रिशेन के लिए सभी पार्कों में बुकिंग फुल हो गई है.
ये भी पढ़ेंः सौरभ छापा कांड के बीच लोकायुक्त में क्यों किए ट्रांसफर, बदले गए 34 पुलिसकर्मी
मध्य प्रदेश में 9 टाइगर रिजर्व हैं
नए साल का जश्न यादगार बनाने की तैयारी
दरअसल, भले ही इस साल नए साल पर वीकेंड नहीं है, लेकिन इसके बाद भी पर्यटकों में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है. नए साल के स्वागत के पल को हर कोई यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में सभी नेशनल पार्कों में बफर जोन तक में जश्न की तैयारियां की गई हैं. जहां बेहतरीन डेस्टिनेशंस का माहौल देखने को मिलेगा. इन जगहों पर न्यू ईयर ईव का माहौल मस्ती, म्यूजिक और शानदार पार्टी थीम्स से सजा रहेगा. यही वजह है कि इस बार बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः MPESB ग्रुप-5 भर्ती आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!