कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 25 फीट गहरी खाई में गिरी बस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1233120

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 25 फीट गहरी खाई में गिरी बस

यूपी के सुल्तानपुर से बिलासपुर आ रही 55 मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर 25 फीट खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया.

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 25 फीट गहरी खाई में गिरी बस

कवर्धा: यूपी के सुल्तानपुर से बिलासपुर आ रही 55 मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर 25 फीट खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. यहां से गंभीर रुप से घायल 8 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.

जब सीएम बघेल से बोले बच्चे, ''भूपेश दादू बेमताटोली रोड को बनवा दो'', फिर...

यह हादसा कुकदुर थाना क्षेत्र के पोलमी गांव के पास हुआ है. बस में दबे दोनों बच्चों को निकालने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. बस में सवार सभी लोग बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं. सभी मजदूरी करने यूपी गए हुए थे. सभी मजदूर किराए की बस से यूपी के सुल्तानपुर से बिलासपुर आ रहे थे. तभी शनिवार देर शाम पोलमी के पास बस 25 फिट गहरा खाई में गिर गई.

खबर पर अपडेट जारी है...

Trending news