Trending Photos
सरवर अली/कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 25 अक्टूबर से लापता नगर सेना के उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह का शव नदी में मिला है. हाथ और पैर में रस्सी बंधी थी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पहुंचे. एसपी ने कहा कि विवेचना चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे. वहीं इस मामले में संलिप्त 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, दीपेंद्र सिंह बैकुंठपुर का रहने वाला था. वह नगर सेना कार्यालय बैकुंठपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ था. वह 25 अक्टूबर की रात 8 बजे से लापता बताया जा रहा था. इस सबंध में भाई शैलेंद्र सिंह ने सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. वह अपनी बाइक के साथ लापता था. उसका मोबाइल नंबर भी 25 अक्टूबर की रात 8 बजे से बंद बता रहा था. जिस पर बैकुंठपुर सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है एवं उसकी खोजबीन विभाग के द्वारा की जा रही थी.
मंडियों में अनाज बेचने को किसान परेशान, चांदी कूट रहे अनाज माफिया और व्यापारी
इसी बीच मोबाइल का लोकेशन एक महिला होमगार्ड आरक्षक के यहां मिला. इस आधार पर पुलिस ने ग्राम सोंस के महिला होमगार्ड के रिश्तेदारों चार संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार पुलिस ने संदेहियों की निशानदेही पर सर्च ऑपरेशन चलाया. लापता होने के 4 दिन बाद एसआई का शव ग्राम सोंस के आगे बिहीडांड़ के पास स्थित जंगल में गेज नदी की खोह में मिला. मृतक की बाइक को पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बैकुंठपुर भेजा गया है.
रायपुर में गुड़ाखू फैक्ट्री में हादसा, टंकी में गिरने से 3 कर्मचारियों की मौत
मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मृतक एसआई दीपेंद्र सिंह घटना दिवस की रात्रि नगर सेना में ही पदस्थ एक महिला कर्मचारी के घर गए हुए थे. जिसके बाद महिला के देवर से विवाद हो गया था. उसके बाद उसके देवर और दोस्तों ने उनकी हत्या कर दिया. फ़िलहाल हत्या मामला दर्ज कर सभी पहलु पर गंभीरता से जांच की जा रही है. 302 ,34 आईपीसी मामला खड़गवां थाने में दर्ज किया गया है. विवेचना के बाद मामले खुलासा किया जाएगा.
WATCH LIVE TV