मंडियों में अनाज बेचने को किसान परेशान, चांदी कूट रहे अनाज माफिया और व्यापारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1017502

मंडियों में अनाज बेचने को किसान परेशान, चांदी कूट रहे अनाज माफिया और व्यापारी

एक तरफ जहां दिन रात मंडियो में वक़्त गुजार कर अपनी फसल बेचने किसान परेशान हैं, वहीं अनाज माफिया और व्यापारी खुला खेल कर रहे हैं.

मंडियों में अनाज बेचने को किसान परेशान, चांदी कूट रहे अनाज माफिया और व्यापारी

महेंद्र दुबे/दमोह: एक तरफ जहां दिन रात मंडियो में वक़्त गुजार कर अपनी फसल बेचने किसान परेशान हैं, वहीं अनाज माफिया और व्यापारी खुला खेल कर रहे हैं. आलम यह है कि किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए दिन-रात लाइन में मंडी में अनाज बेच पा रहा है, तो वहीं माफिया और व्यापारियों का अनाज धड़ल्ले से कृषि उपज मंडियों में बिक रहा है. इस बात का खुलासा दमोह जिले के जबेरा में हुई कार्रवाई के बाद हुआ है.

  1. किसान परेशान अनाज माफिया की चांदी
  2. मंडियो में धड़ल्ले से पहुंच रहा व्यापारियों का माल 
  3. जबेरा में हुई कार्रवाई  में हुआ खुलासा

दमोह जिले के जबेरा में कृषि उपज मंडी की उड़नदस्ता टीम ने गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिनभर की छापेमार कार्रवाई के बाद सात ट्रक जब्त किए हैं. जिनमें धान उड़द और बटरी की फसलें थी. उड़नदस्ता टीम ने छापेमारी में पाया कि व्यापारियों का जमा माल मंडियों में लाकर बेचा जा रहा है और इस कालाबाजारी में मंडी टैक्स की चोरी भी हो रही है. फिलहाल जब्त किए गए अनाज और ट्रक पर जुर्माना लगाया गया है, वहीं इस कार्रवाई ने अनाज माफिया के सक्रिय होने की गवाही भी दी है.

सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना और खाद मुद्दे पर समीक्षा

मामले में जबेरा कृषि उपज मंडी के सचिव मेहपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम की नजर ऐसे अनाज माफियाओं पर है और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. फिलहाल हजारों का जुर्माना लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news