Kurud Election Result 2023: बीजेपी के खाते में गई कुरूद सीट, इतने वोटों से जीते भाजपा प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1987093

Kurud Election Result 2023: बीजेपी के खाते में गई कुरूद सीट, इतने वोटों से जीते भाजपा प्रत्याशी

Kurud Assembly Election Result 2023: कुरूद विधानसभा सीट पर एक बार फिर अजय चंद्राकर और तारणी चंद्राकर के बीच मुकाबला था. इस बार बीजेपी के खाते में कुरूद सीट गई है. 

कुरूद विधानसभा सीट

Kurud Vidhan Sabha Seat Result 2023: कुरूद विधानसभा सीट पर 2018 में बीजेपी को जीत मिली थी. भाजपा के सीनियर नेता अजय चंद्राकर ने नीलम चंद्राकर को हराया था, जो वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी रही तारणी चंद्राकर के पति थे. लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह पत्नी को टिकट दिया था पर वो अजय चंद्राकर को हराने में नाकामयाब हुई और इस सीट से फिर से अजय चंद्राकर विजेता हुए, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तारणी चंद्राकर को 8090 वोटों से मात दी. 

2018 में ऐसा रहा था मुकाबला 

कुरूद विधानसभा सीट पर 2018 के चुनाव में बीजेपी के अजय चंद्राकर निर्दलीय चुनाव लड़े और नीलम चंद्राकर को हराया था. जबकि कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही थी. अजय चंद्राकर ने 12 हजार 317 वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार उन्हें फिर से जीत हासिल हुई है. 

Trending news