MP News Live: धार में दर्दनाक हादसे में दो मासूम की मौत! बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे मंदसौर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1727601

MP News Live: धार में दर्दनाक हादसे में दो मासूम की मौत! बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे मंदसौर

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है.

mp live news
LIVE Blog

MP Live Update 1 June 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

 

07 June 2023
22:29 PM

MP News: कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर इंदौर में बोले दिग्विजय कहा - हमारा सर्वे जारी, हम चुनाव से 2 महीने पहले उतार देंगे उम्मीदवार.

 

22:18 PM

MP News: सीएम हाउस में चल रही बैठक खत्म
सीएम ने मंत्रियों के साथ की बैठक.  8-9- 10 जून को होंगे लाडली बहना के कार्यक्रम. 9 जून को धार्मिक स्थानों पर होंगे कार्यक्रम. 10 जून को को जारी होगी लाडली बहना की पहली किस्त.

21:48 PM

CG News: कांकेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये काका नहीं खाखा हैं.

 

21:18 PM

 MP News: नर्मदापुरम में 15 मिनट के अंतराल में हुई करीब 7 पशुओं की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. मामला जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर घानाबड़ गांव का बताया जा रहा है.

 

20:54 PM

CG News: जिले में नशे के खिलाफ सुकमा पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं. जिसके तहत आज अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की हैं.

 

20:32 PM

MP News: बैठक में शामिल होने पहुंचे गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान. नारी शक्ति के लिए हमारी संस्कृति में पूज्य माना गया हैं. हर कार्यक्रम की शुरुआत सीएम कन्या पूजन से ही करते हैं.

20:06 PM

CG News: एक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, चिंतलनार थाना क्षेत्र में था सक्रिय. माड़वी देवा नक्सल संगठन में मिलिसिया सदस्य के रूप में कर रहा था कार्य.

 

19:41 PM

CG News: राज्य सरकार ने पटवारियों के हड़ताल पर लगाया एस्मा. काम से इंकार करने पर हो सकती है कार्रवाई. अगले 3 महीने तक प्रभावी रहेगा एस्मा आदेश. लोकहित के काम प्रभावित होने की वजह से सरकार ने लिया फैसला. 15 मई से हड़ताल कर रहे हैं पटवारी.

 

19:24 PM

CG News: चुनावी साल में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का सिलसिला जारी. 25 IAS अफसरों के तबादले. विभागों से अटैच कुछ अफसरों को फील्ड पोस्टिंग.

18:56 PM

CG News: नार्को के सवाल पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का यू टर्न. केंद्र ने एनआईए की जांच करवाई, न्यायिक आयोग ने भी जांच.

 

18:27 PM

MP News: खरगोन जिले के मंडलेश्वर इलाके के करोंदिया,सोमाखेडी, कावड़िया , नांद्रा ,पथराड में हवा आंधी के साथ तेज हुई बारिश.

 

18:06 PM

 MP News: दमोह से एक बड़ी खबर है यहां विवादास्पद गंगा जमना स्कूल पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

 

17:47 PM

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा के नए तौर-तरीके को अपनाते हुए स्कूल के पाठ्यक्रम में क्षेत्रीय भाषा को शामिल करने से छात्र-छात्राओं को पढ़ने में आसानी हो रही है. यही वजह है कि सरगुजा में सरगुजिया बोली और कुरुख भाषा को शामिल किया गया है.

 

17:33 PM

MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को तीन दिवसीय हनुमंत कथा के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर पहुंचे. छतरपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए मंदसौर के सीतामऊ पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री तय समय से लगभग 3 घंटे देरी से आए.

 

17:10 PM

MP News: रतलाम में एक बार फिर नामचीन अपराधी पर मामा शिवराज का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. प्रशासन पूरे अमले के साथ पूर्व में आपराधिक रेकॉर्ड दर्ज व बीती रात ज़मीनी विवाद में फायर करने वाले आरोपी इकबाल के अवैध ठिकाने पर बुलडोजर चलाया है.

 

16:46 PM

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने एलीफेंट अलर्ट ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के तहत हाथियों के मूवमेंट की मॉनिटरिंग की जाएगी.

16:25 PM

MP News: धार मे दर्दनाक हादसा दो मासूम बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत, बचाने के लिए मां ने भी कुएं में लगाई छलांग.

16:06 PM

CG News: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए साल की बड़ी खबर. छत्तीसगढ़ के किसानों को इस साल मिलेगा धान का 2750 रुपये से ज़्यादा का मूल्य. A ग्रैड के धान के लिए 2800 रुपये से ज़्यादा की राशि मिलेगी. प्रति क्विंटल धान का रेट बढ़ा. 

 

15:36 PM

MP News: रायसेन जिले के बम्होरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए हैं. शिवराज सिंह ने यहां स्व–सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाई गई सामग्रियों, उत्पादों का अवलोकन किया गया.

 

14:59 PM

Gwalior News: आपसी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला
- आपसी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला
- 5-6 लोगों ने मिलकर किया हमला
- आरोपियों ने चाकू से किये कई वार
- घायल की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
- घायल युवक का नाम राज पाल
- खल्लासी पुरा शिंदे की छावनी का मामला
-इंदरगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंची

14:20 PM

Raipur News: शराबबंदी के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए बयान पर सांसद सुनील सोनी का पलटवार
- सांसद सुनील सोनी ने कहा- जब गंगा जल हाथ मे लेकर कसम खाए तब सर्वे नहीं किया था क्या? उस समय वोट चाहिए था
-मुख्यमंत्री 3-4 बार शराब के संदर्भ में बयान दे चुके हैं. उनको रात में सपने में माता-बहन दिखती है जो कहती हैं शराबबंदी करिए नहीं तो वोट नही देंगे. 
-शराबबंदी नहीं होगी तो वोट के लाले पड़ जाएंगे कांग्रेस को

13:31 PM

MP News: CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज
-CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज, कहा- केवल चुनाव में साधने की कोशिश करती है कांग्रेस
-हमने जनजाति गौरव दिवस मनाना कब से शुरू कर दिया है, 15 नवंबर को जनजाति दिवस मनाते हैं
-कमलनाथ ने पेसा एक्ट लागू नहीं किया केवल पेसा एक्ट की बातें करते रहे
-हमने पेसा एक्ट जमीन पर उतारा है और लगातार लोगों को इससे लाभ भी मिल रहा है

12:56 PM

Ujjain News: घर के बाहर खेल रही 4 वर्षीय मासूम का गायब!
- उज्जैन के कमल कॉलोनी में मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रही  4 वर्षीय मासूम का गायब
- SP खुद पहुंचे घर और जांच की शुरू
- घर के बाहर खेलने का CCTV फुटेज आया सामने
- 18 घंटे बीतने के बाद भी मासूम का पता नहीं

12:36 PM

CG Political News: आज से 4 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज से चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर
- आज शाम करीब सवा 5 बजे नियमित विमान से पहुचेंगे रायपुर
- सड़क मार्ग से कांकेर के लिए होंगे रवाना
- कांकेर में जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन और पंचायती राज अधिकारियों के साथ लेंगे बैठक 
- गुरुवार को जगदलपुर टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित 
- जनसभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
 

11:37 AM

Raipur News: CG Board 10वीं-12वीं टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में कराई जाएगी सैर
-छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में आने वाले बच्चों हेलीकॉप्टर में कराई  सैर
-10 जून को हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद उठा सकेंगे कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चे
-10 जून को मुख्यमंत्री निवास में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों का किया जाएगा सम्मान
-सभी टॉपरों को प्रमाण पत्र के साथ डेढ़– डेढ़ लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा

 

11:00 AM

CG News: नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़
-बीजापुर से कोबरा और एसटीएफ फोर्स के साथ मुठभेड़ की खबर
- बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सलियों के बटालियन क्रमांक 1 के साथ बड़ी मुठभेड़ जारी
 

10:40 AM

Gariyaband News: टुकड़ों में मिली बाघ की खाल व अन्य अवशेष
-छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के शिकारियों के ठिकानों पर वन विभाग का छापा
- खुडुपानी उड़ीसा के बदन मांझी मुख्य आरोपी के साथ 5 शिकारी गिरफ्तार 
- उदंती के वनअधिकारियों ने उड़ीसा वन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही किया 
- बाघ की खाल व अन्य अवशेष के साथ मोर के चार जिंदा बच्चे भी बरामद किए हैं
-साथ ही अन्य वन्यजीवों के अंग भी बरामद हुए 

09:52 AM

Bhopal News: कर्मचारियों पर बिजली विभाग की बड़ी करवाई
मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर बिजली विभाग की बड़ी करवाई
2 आउटसोर्स मीटर रीडर्स की सेवाएं समाप्त, 35 का काटा वेतन, 213 को चेतावनी जारी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भिंड में 2 आउटसोर्स मीटर रीडर्स की सेवाएं समाप्त
शिकायत के अनुसार भोपाल में 13, रायसेन में 3, मुरैना में 1, गुना में 1, सीहोर में 2, राजगढ़ में 3, शिवपुरी में 1, नर्मदापुरम् में 3, श्योपुर में 4, दतिया में 1, अशोकनगर में 1 एवं विदिशा में 1 आउटसोर्स मीटर रीडर्स को आदेशों की अव्हेलना और मीटर वाचन में लापरवाही बरतने के आरोप में काटा
मीटर रीडरों पर निगरानी रखने एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश

 

09:26 AM

MP News: मध्य प्रदेश में ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ी पटरी से उतरी
कटनी में रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
जबलपुर के शहपुरा भिटौनी में LPG से भरी मालगाड़ी के 2 बोगी पटरी से उतरे
मुख्य लाइन का संचलन प्रभावित नहीं हुआ 
मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है
 

08:33 AM

MP Weather Report: मानसून में हुई देरी, चक्रवाती तूफान बीपरजाय बना दक्षिण-पश्चिम मानसून की राह में रोड़ा
अब 8 से 10 जून के बीच केरल में दस्तक देने का अनुमान
मप्र में भी 20 जून के बाद ही आएगा मानसून
इस बीच बढ़ सकता है प्रदेश का तापमान,गर्मी कर सकती है लोगों को परेशान
मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42℃ दर्ज किया गया दमोह और खजुराहो में
बीते 24 घंटों में नर्मदापुरम, सागर,नीमच,मंदसौर,उज्जैन, खरगोन,भिंड,बुराहनपुर, शहडोल, डिंडोरी, सिंगरौली,अनूपपुर में दर्ज की गई बारिश
भोपाल,देवास,धार,बैतूल,उज्जैन में गरज-चमक के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी

08:11 AM

CM Shivraj Today Day Plan: CM शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे सीएम शिवराज करेंगे पौधरोपण
- सुबह 11 बजे झाबुआ और पन्ना में होने वाले होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से होंगे शामिल
- सुबह 11.15 पर आगामी कार्यक्रमों की करेंगे तैयारी बैठक
- दोपहर 12.30 बजे रायसेन रवाना होंगे सीएम शिवराज
- दोपहर 1 बजे रायसेन के स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- दोपहर 2.45 लाडली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज
- शाम 4 बजे सीहोर पहुंचेंगे सीएम शिवराज, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
- शाम 7.10 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे सीएम शिवराज
-शाम 7.45 मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे सीएम
- रात 8.30 बजे लाड़ली बहना योजना की करेंगे समीक्षा बैठक

 

08:07 AM

Chhatarpur News: सड़क हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर
छतरपुर के गढ़ीमलेहरा थाना क्षेत्र में  सागर -कानपुर हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट
तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल में टक्कर
1 की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
शादी समारोह मे शामिल होने आ रहा था मृतक
 

08:01 AM

MP News: CM हाउस में आज बड़ी बैठक, मंत्रियों से चर्चा करेंगे CM शिवराज
शाम 7.30 बजे CM हाउस में मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चुनावी रणनीति को लेकर बैठक में होगी चर्चा
लाडली बहना योजना को लेकर होगी चर्चा
गोविंद सिंह राजपूत, भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव के बीच चल रही उठापटक को लेकर सीएम नाराज, आज बैठक में ले सकते है मंत्रियों की क्लास
सरकार के आगामी कार्यक्रमों पर भी होगी चर्चा

 

07:56 AM

MP News: आज कन्या विवाह सम्मेलन, CM शिवराज होंगे शामिल
आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत होगें बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह, CM शिवराज होंगे शामिल
सुबह 11 बजे CM शिवराज VC के माध्यम से कार्यक्रमों में होंगे शामिल
पन्ना में 250 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
झाबुआ में 732 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
सभी कार्यक्रमो में वर्चुअली जुड़ेंगे CM शिवराज और संवाद करेंगे

 

07:54 AM

CG News: प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा आज
रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में भर्ती परीक्षा आज
प्रशिक्षण अधिकारियों के रिक्त पदों के लिए होगी परीक्षा
परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की गई है
सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी पहली पाली की परीक्षा
दोपहर 2 से 4:15 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित
ITI में IT, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन कारपेंटर, ड्राइवर कम मैकेनिक समेत प्रशिक्षण अधिकारियों समेत अन्य 920 पदों पर होगी भर्ती

 

07:49 AM

MP News: भोपाल में आज होगा  66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आज होगा 66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज
शाम 6 बजे होगा शुभारंभ
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार होंगे कार्यक्रम में शामिल
7 से 13 जून तक होगा प्रतियोगिताओ का आयोजन
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव अमरजीत शर्मा और उपाध्यक्ष मुखतेज सिंह बदेशा भी होंगे शामिल
देश भर के अलग-अलग राज्यों के छात्र लेंगे हिस्सा
दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर में हो रही प्रतियोगिताएं

 

07:39 AM

CG News: आज बिलासपुर संभागीय सम्मेलन, CM भूपेश होंगे शामिल
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जाएंगे बिलासपुर
दोपहर 12 बजे मेडिकल कॉलेज परिसर के सिम्स ऑडिटोरियम में 'बिलासपुर संभागीय सम्मेलन' में होंगे शामिल
सम्मेलन को करेंगे संबोधित और कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्री देकर करेंगे रिचार्ज
दोपहर 3 बजे रायपुर के लिए होंगे रवाना

 

07:36 AM

MP News: CM शिवराज पहुंचेंगे सीहोर के नर्मदा आवली घाट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 4 बजे पहुंचेंगे सीहोर के नर्मदा आवली घाट
यहां बुधनी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे टिफिन पार्टी 
टिफिन पार्टी के लिए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से लेकर आएंगे भोजन 
सभी नेता CM शिवराज सिंह चौहान के साथ करेंगे भोजन

 

01:30 AM

Bhopal News: 15 घंटे बाद टंकी से उतरा परिवार
लगभग 15 घंटे बाद आश्वासन मिलने पर टंकी से उतरा परिवार
मेडिकल के लिए पुलिस ने परिवार को भेजा अस्पताल
मंगलवार शाम 5 बजे टंकी पर चढ़ा था परिवार
जमीन विवाद को लेकर 2 महीने पहले भी टंकी पर चढ़ा था परिवार
आश्वासन के बाद भी मांगें नहीं माने जाने को लेकर नाराज था परिवार

Trending news