Assembly Election Betting: क्रिकेट के बाद महादेव सट्टा एप में चुनावी दांव शुरू, 5 राज्यों के लिए रेट कार्ड तय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1923984

Assembly Election Betting: क्रिकेट के बाद महादेव सट्टा एप में चुनावी दांव शुरू, 5 राज्यों के लिए रेट कार्ड तय

Mahadev Satta App: क्रिकेट समेत तमाम खेलों के लिए चर्चिच बेटिंग एप महादेव सट्टा एप में अब चुनावी दांव लगने भी शुरू हो गए हैं. एप में आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रेट कार्ड भी तय हो गया है. 

Assembly Election Betting: क्रिकेट के बाद महादेव सट्टा एप में चुनावी दांव शुरू, 5 राज्यों के लिए रेट कार्ड तय

Election Betting on Mahadev Satta App: क्रिकेट, खेल जगत और बॉलीवुड में जाल फैलाया हुआ महादेव ऑनलाइन सट्टा एप तेजी से पांव पसार रहा है. इस एप में अब क्रिकेट मैच सहित अन्य गेम के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी दांव लगना शुरू हो गए हैं. इसके लिए एप में बकायदा भाजपा और कांग्रेस को मिलने वाली सीटों पर जीत के लिए दांव लगाने का विकल्प दिया गया है. साथ ही रेट कार्ड भी फिक्स हो गया है. लोग 100 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की राशि एक बार में लगा सकते हैं. इसके अलावा इसमें कांग्रेस और भाजपा की सीटों की संख्या भी लगभग तय की गई है.

रेट कार्ड हुआ फिक्स
- मध्यप्रदेश में 103 से कम सीटें जीतने पर 100 में  से 100 रुपए
- वहीं, मध्य प्रदेश की 106 या उससे ज्यादा सीटें जीतने पर 100 में 100 रुपए
- छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी और कांग्रेस की सम या विषम सीटों के हिसाब से 98 और 100 रुपए का भाव तय किया गया है
- राजस्थान में 114 सीटों से लेकर 116 सीटों तक का भाव भाजपा के लिए तय किया गया है
- साथ ही कांग्रेस के लिए 69 से 71 सीटों का भाव तय है

महादेव सट्टा एप के संचालकों पर जारी है कार्रवाई
बीते कई दिनों से महादेव सट्टा एप सुर्खियों में है. वजह ये है कि छत्तीसगढ़ पुलिस महादेव सट्टा एप के संचालकों पर कार्रवाई कर रही है. अब तक रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर से सबसे ज्यादा आरोपी पकड़े गए हैं. ये आइडी लेकर सट्टे का संचालक करते हैं. करोड़ों के लेन-देन की बात सामने आने के बाद ED ने भी केस में जांच शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ वाला दाव क्या कांग्रेस को MP में दिलाएगा सत्ता की कुर्सी

इस मामले में अब तक इतनी हुई जांच
- महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल वांटेड हैं. 
- ये दोनों छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले हैं. वर्तमान में दुबई में रहकर एप को ऑपरेट कर रहे हैं.
- सौरभ चंद्राकर ने 18 सितंबर, 2022 को  दुबई में शादी की पार्टी रखी थी. 
- 7 स्टार लग्जरी होटल में उस पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ बॉलीवुड सितारों को 40 करोड़ का भुगतान करने की खबर है.
- फरवरी में हुई शादी में, परिवार के सदस्यों को नागपुर से दुबई ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिया गया था. बालीवुड हस्तियां, वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर सभी मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुए थे.
- ED ने इस मामले में भोपाल, मुंबई और कोलकाता से 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की. चार आरोपी जेल में हैं.
- इस मामले पर साइबर एंड क्राइम एएसपी पीतांबर पटेल ने बताया कि विभिन्न प्रकार के एप के माध्यम से सट्टा चलता है. इसी तरह राजनीतिक हार-जीत पर भी बैटिंग लगाया जाता है. वर्तमान में हमारे पास किसी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है. आपके माध्यम से पता चला है तो निश्चित ही इसपर संज्ञान लेंगे और कार्रवाई करेंगे.

इनपुट- रायपुर से राजेश निशाद, ZEE मीडिया

Trending news