Shani Jayanti: शनि जयंती पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1700039

Shani Jayanti: शनि जयंती पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगी साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति

Shani Jayanti 2023: इस साल 19 मई को  शनि जयंती है. इस दिन शनि देव की पूजा करने के साथ-साथ अगर आप अपनी राशि के अनुसार दान करेंगे तो शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति से मिल सकती है. पढ़ें पूरी खबर- 

 

shani jayanti

Shani Jayanti 2023 Upay: हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन शनि जयंती मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शनि का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन विधि से शनि देव की पूजा करने से जीवन के कष्टों से निजात मिलता है. अगर किसी की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है, पाप ग्रह के साथ है, शनि दोष है या फिर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या है तो उससे मुक्ति मिल सकती है. शनि जयंती पर अपनी राशि के अनुसार उपाय और दान करने से आपके कष्ट दूर होंगे और कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. तो आइए जानते हैं कि किस राशि के जातक को क्या उपाय करना है- https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/chhattisgarh/photo-gallery-ten-famous-shani-dev-temples-in-india-know-intresting-facts-about-shani-temples/1682749

मेष- मेष राशि के जातकों को इस दिन सरसों के तेल और काले तिल का दान करना चाहिए.साथ ही सुंदरकांड का पाठ करें. 

वृष- जरूरतमंदों काले रंग का कंबल दान करें और शनि चालीसा का पाठ करें. 

मिथुन- शनि मंदिर जाएं और भगवान की पूजा करें. इन दिन काली उड़द और जरूरतमंदों को काले रंग के कपड़े का दान करें.

कर्क- उड़द की दाल, सरसों का तेल और काली तिल दान करें. साथ ही शनि स्त्रोत का पाठ करें. 

सिंह- शनिदेव के साथ हनुमानजी की पूजा करें. सिंह राशि के जातक लोहा, काले तिल, जल से भरे मटके, काला छाता आदि का दान करें. 

कन्या- कन्या राशि के जातक शनि जयंती पर एक कटोरी में सरसों का तेल लें. इसमें अपनी छाया देखें और दान कर दें. जूते-चप्पल भी दान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Shani dev: देश के 10 चमत्कारी शनि मंदिर, सिर्फ एक बार दर्शन से दूर हो जाती हैं सभी परेशानियां

तुला- शनि मंदिर जाएं. शनि देव को तेल और तिल अर्पित करें. इसके अलावा गरीबों और जरूरतमंदों को काले या नीले रंग के वस्त्र दान करें. 

वृश्चिक- हनुमान जी की पूजा करें और काले कुत्ते को खाना खिलाएं. लोहे के बर्तन भी दान कर सकते हैं. 

धनु- शनि देव को तेल अर्पित करें और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 

मकर- शनि चालीसा का पाठ करें. गरीबों को भोजन कराएं. 

कुंभ- शनि देव के साथ हनुमान जी की पूजा करें. तेल और लोहे के बर्तन दान करें. 

मीन- शनि जयंती पर सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, शनि चालीसा आर बजरंग बाण का पाठ करें. केसर, विष्णु चालीसा, पीले कपड़े और हल्दी का दान करें. 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news