Assembly Election 2023 Sukma District Analysis: छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला कांग्रेस का गढ़ है. यहां की कोंटा विधानसभा सीट से कवासी लखमा पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. इसलिए अब ये देखते हैं कि क्या बीजेपी को यहां 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली जीत मिल पाएगी?
Trending Photos
CG Assembly Election 2023 Sukma District Analysis: छत्तीसगढ़ (CG News) के सुकामा जिले की बात करें तो यह जिला कांग्रेस पार्टी का गढ़ है, जिले की इकलौती विधानसभा सीट कोंटा है, जहां से कांग्रेस पार्टी राज्य के गठन के बाद से हुए पिछले चार चुनावों में जीतती आ रही है और भूपेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा यहां से विधायक के तौर पर निर्वाचित हो रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस के इस अभेद किले को भेदने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 2023 में काफी मेहनत करनी पड़ेगी. आइए समझते हैं यहां के समीकरण...
वर्तमान स्थिति
विधानसभा सीट आरक्षण वर्तमान विधायक मुख्य प्रतिद्वंद्वी
कोंटा (ST) कवासी लखमा धनीराम बरसे
2018 में वोट शेयर
वोटों के आकड़ें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2018
कोंटा विधानसभा सीट
विजेता का नाम और पार्टी: कवासी लखमा (INC)
प्राप्त वोट: 31,933
मुख्य प्रतिद्वंदी नाम और पार्टी: धनीराम बरसे (BJP)
प्राप्त वोट: 25,224
वोट का अंतर : 6,709
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2013
कोंटा विधानसभा सीट
विजेता का नाम और पार्टी: कवासी लखमा (INC)
प्राप्त वोट: 27,610
मुख्य प्रतिद्वंदी नाम और पार्टी: धनी राम बरसे (BJP)
प्राप्त वोट: 21,824
वोट का अंतर : 5,786
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2008
कोंटा विधानसभा सीट
विजेता का नाम और पार्टी: लखमा कवासी (INC)
प्राप्त वोट: 21,630
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम और पार्टी: पदम नंदा (BJP)
प्राप्त वोट: 21,438
वोट का अंतर : 192
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम 2003
कोंटा विधानसभा सीट
विजेता का नाम और पार्टी: कवासी लखमा (INC)
प्राप्त वोट: 32,067
मुख्य प्रतिद्वंदी नाम और पार्टी: मनीष कुंजम (भाकपा)
प्राप्त वोट: 14,669
वोट का अंतर: 17,398
बता दें कि इस जिले के पिछले चार चुनावों के आंकड़ों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी को यहां जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. अब देखते हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी को सफलता मिलती है कि नहीं...