Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का सफर हुआ मुश्किल! 11 से 16 जुलाई तक 21 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2326434

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का सफर हुआ मुश्किल! 11 से 16 जुलाई तक 21 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें फिर से रद्द कर दी गई हैं. ये ट्रेनें 11 से 16 जुलाई तक रद्द रहेंगी. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

 

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का सफर हुआ मुश्किल! 11 से 16 जुलाई तक 21 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Chhattisgarh Train Cancelled News: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच एक बार फिर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है. दरअसल, अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग लगाने के चलते रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी समेत 21 ट्रेनें 11 से 16 जुलाई तक रद्द रहेंगी.

इसलिए रद्द हुई ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ऑटो सिग्नलिंग का काम पूरा होने और साइडिंग कनेक्टिविटी के बाद ट्रेनों की समयबद्धता में काफी सुधार आएगा. ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम के पूरा होने के बाद एक ही लाइन पर कुछ अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी. ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम लगने के बाद इस रूट पर दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाएगी. फिलहाल बिलासपुर से जयराम नगर तक ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम के जरिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: MP Political News: आज थमेगा अमरवाड़ा का शोर; अंतिम दिन ताकत झोंकेगे BJP- कांग्रेस के दिग्गज नेता

 

11 से 16 जुलाई के बीच ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
08737 / 08738 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08735 / 08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08731 / 08732 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू
08279 / 08280 रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर
08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर
08861 / 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू
08263 / 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
18113 /18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12069 / 12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
18249 / 18250 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
18251 / 18252 कोरबा- रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
Train Cancelled: 10 से 17 के बीच बिलासपुर से चलेंगी व समाप्त होगी यह ट्रेन
18517 / 18518 कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस
18109 / 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
12251 / 12252 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस
22647 / 22648 कोचुवेली- कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस
12409 / 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस

 

बता दें कि इन ट्रेनों के रद्द होने से 11 जुलाई से 16 जुलाई, 2024 तक यात्रा प्रभावित होगी. टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस और गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस सहित एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित होंगी. गौरतलब है कि यह काम पूरा हो जाने के बाद ट्रेन संचालन और भी बेहतर हो जाएगा. रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताया है और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.

रिपोर्ट- जितेंन्द्र कंवर

Trending news