Commonwealth Games 2022 Medalist Akarshi Kashyap:भिलाई की 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने Commonwealth Games में शानदार प्रदर्शन किया है.आकर्षी बैडमिंटन में भारत में नंबर एक और दुनिया में 57वें स्थान पर हैं.
Trending Photos
Akarshi Kashyap Badminton Player: राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप आज दुर्ग पहुंचेंगी. आकर्षी बैडमिंटन में भारत में नंबर एक और दुनिया में 57वें स्थान पर हैं. भिलाई की 21 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है.
आकर्षी आज भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी है.आकर्षी को साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे आइकन खिलाड़ियों के टक्कर की खिलाड़ी माना जा रहा है और कॉमनवेल्थ में पदक हासिल करने के बाद अब आकर्षी से ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की उम्मीद की जा रही है.
9 साल की उम्र में की शुरुआत
आकर्षी के पिता पेशे से डॉक्टर हैं और उनका सपना है कि उनकी बेटी ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करे. आकर्षी के पिता ही उनकी फिटनेस और ट्रेनिंग का ख्याल रखते हैं.जिस उम्र में आम बच्चे खिलौनों से खेलने में व्यस्त रहते हैं, उस 9 साल की उम्र में आकर्षी ने बैडमिंटन थाम लिया था और कोर्ट में उतर गई थी. आकर्षी के तेज-तर्रार शॉट देखकर उसी समय अंदाजा हो गया था कि यह लड़की आगे चलकर नाम रोशन करेगी. अब आकर्षी उसी राह पर है. दुर्ग की रहने वाली आकर्षी आज देश की बैडमिंटन खिलाड़ियों में जाना पहचान नाम बन चुकी है.
आकर्षी की उपलब्धियां
कॉमनवेल्थ में पदक हासिल करने के अलावा आकर्षी की उपलब्धियों की बात करें तो अंडर 15 सिंगल्स नेशनल चैंपियन, अंडर 17 और 19 सिंगल्स में दो बार नेशनल चैंपियन जैसे खिताब आकर्षी के खाते में हैं.साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल और बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. आकर्षी कश्यप अब कुल 50 गोल्ड मेडल, 23 सिल्वर मेडल, 15 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.
नेशनल गेम्स में किया था उलटफेर
नई दिल्ली में आयोजित हुए इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में आकर्षी ने बड़ा उलटफेर किया था. बता दें कि आकर्षी ने नेशनल गेम्स में मालविका बंसोड़ को हरा दिया था. गौरतलब है कि क्वार्टर फाइनल मैच में मालविका ने स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को हराया था.ऐसे में आकर्षी द्वारा मालविका को हराना एक बड़ा उलटफेर था. आकर्षी ने मालविका को 21-12, 21-15 से हराया था.