कांग्रेस विधायक को जनजातीय इलाकों में रामलीला के आयोजन पर एतराज, बोले- हिंदू नहीं है आदिवासी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh868356

कांग्रेस विधायक को जनजातीय इलाकों में रामलीला के आयोजन पर एतराज, बोले- हिंदू नहीं है आदिवासी

कांग्रेस विधायक ने उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं. आदिवासी मूलवासी हैं.

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार.

भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अपने एक बयान में कहा है कि आदिवासी हिंदू नहीं है...आदिवासी मूलवासी हैं. कांग्रेस विधायक ने आदिवासी इलाकों में रामलीला के आयोजन पर भी एतराज जताया है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस विधायक पर पलटवार करते हुए उन्हें इतिहास की जानकारी ना होने की बात कही है. 

क्या कहा उमंग सिंघार ने?
कांग्रेस विधायक ने उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं, आदिवासी मूलवासी हैं. वह प्रकृति की पूजा करते हैं. भाजपा बार-बार आदिवासियों को हिंदू बनाने की बात करती है. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी आदिवासियों के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है. 

उमंग सिंघार ने बीजेपी द्वारा सिर्फ आदिवासी इलाकों में रामलीला के आयोजन पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आदिवासी वोटर्स को अपनी तरफ करने के लिए सरकार रामलीला का सहारा ले रही है. कांग्रेस विधायक ने राम के साथ लंका ढहाने वाले वानरों को आदिवासी करार दिया. 

सरकार पर आदिवासी विरोधी होने का लगाया आरोप
उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासी विरोधी है. कांग्रेस सरकार में स्वीकृत योजनाओं को सरकार बंद कर रही है. मेरे विधानसभा क्षेत्र की करोड़ों की योजनाओं को भी भाजपा सरकार ने रोक दिया है. 

मंत्री उषा ठाकुर ने कही ये बात
वहीं प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि आदिवासी समाज को भगवान राम की याद दिलवाने के लिए संस्कृति विभाग आदिवासी क्षेत्रों में राम लीला का आयोजन करेगा. उन्होंने कहा कि रामलीला इस देश में हमेशा होती आई है. इस बार संस्कृति विभाग ने रामलीला में अभिनय करने के लिए जनजाति समाज के बच्चों को चुना है. वहीं इस पर एतराज जता रहे लोगों को जवाब देते हुए उषा ठाकुर ने कहा कि तथाकथित देशद्रोही लोग आदिवासी समाज के बीच में दुष्प्रचार कर रहे हैं. जनजाति समाज अनादि काल से भगवान राम के साथ जुड़ा है और वह अनादि काल से ही हिंदू हैं. 

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर किया पलटवार
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर पलटवार करते हुए कहा कि उमंग को इतिहास का नहीं पता है. इसलिए वह ऐसी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस राम विमुख हो रही है. रामलीला का मंचन जनजातीय क्षेत्रों में होना है क्योंकि राम वनवासी हैं. 

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को आजतक जो कुछ नही दिया. हम वनवासी आदिवासियों को जल,जमीन,शिक्षा देंगे. उमंग सिंघार तो क्या उनके माता पिता को भी पता है. कांग्रेस का अंत हो गया अब उनके छोटे नेताओ का अंत समय चल रहा है.

  

Trending news