कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गैस को आम लोगों की पहुंच से दूर कर दिया है. ऐसे में उनके सामने सिलेंडर को फेंक कर वैकल्पिक साधनों के उपयोग का ही एकमात्र रास्ता बचा है.
Trending Photos
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में खाली गैस सिलेंडर लिए हुए थे.प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैस के खाली सिलेंडरों को जंगल के एक जल स्त्रोत में फेंक कर प्रतीकात्मक विरोध किया.
ये भी पढ़ें-शिवराज ने कही नाइट कर्फ्यू की बात, कांग्रेस बोली- कोरोना कादर खान है, जिसे रात में दिखेगा नहीं?
उनका विरोध प्रदर्शन यहीं नहीं रुका, उन्होंने गैस को आम लोगों और गरीब उपभोक्ताओं की पहुंच से दूर बताते हुए जंगल से लकड़ी भी बीनी. उन्होंने कहा कि आम लोगों के सामने यही विकल्प बचा है कि वे गैस सिलेंडर की बजाय चूल्हे पर ही रोटियां बनाएं.
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गैस को आम लोगों की पहुंच से दूर कर दिया है. ऐसे में उनके सामने सिलेंडर को फेंक कर वैकल्पिक साधनों के उपयोग का ही एकमात्र रास्ता बचा है.
ये भी पढ़ें-भोपाल BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए स्टेट प्लेन से मुंबई लाया गया
कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार ने आम उपभोक्ताओं के साथ छल किया है. गैस सिलेंडर के दाम में हुई बेतहाशा वृद्धि की वजह से आम लोग परेशान हैं. गैस सिलेंडर के साथ-साथ पेट्रोल डीजल के मूल्यों को भी बहुत अधिक बढ़ाया गया है. उनका कहना है कि मोदी सरकार को इस वृद्धि को तुरंत वापस लेना चाहिए. यही मांग करते हुए हमने विरोध प्रदर्शन किया है.
Watch LIVE TV-