कोविड के खिलाफ दो खुशनुमा VIDEO: ''कोविड फैमिली'' का वार्ड में डांस और फुटबाल खेलते कोरोना पेशेंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh730657

कोविड के खिलाफ दो खुशनुमा VIDEO: ''कोविड फैमिली'' का वार्ड में डांस और फुटबाल खेलते कोरोना पेशेंट

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक ही परिवार के 8 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. जांच में इन लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई, तो ये लोग खुशी में डांस करने लगे.

कोविड के खिलाफ दो खुशनुमा VIDEO: ''कोविड फैमिली'' का वार्ड में डांस और फुटबाल खेलते कोरोना पेशेंट

कटनी: मध्य प्रदेश के एक कोविड-19 वार्ड में डांस करते हुए कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो कटनी जिले के एक ही परिवार के लोगों का है. ये लोग कोरोना वार्ड में ही डांस इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इलाज के बाद इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

छतरपुर: सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया कि बीते दिनों एक ही परिवार के 8 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. जांच में इन लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई, तो ये लोग खुशी में डांस करने लगे. 

वहीं, छतरपुर के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमितों का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मरीज पीपीई किट (PPE KIT) पहनकर फुटबाल खेल रहे हैं. वीडियो को जिला प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं, क्योंकि एक ओर जिले में जहां संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं ये लोग बिना डरे हुए फुटबाल खेल रहे हैं. 

भोपाल: विला में चल रही थी शराब पार्टी, नशे में धुत युवक ने पुलिस से मांगा सर्च वारंट !

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक छतरपुर जिले में अबतक 446 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई चुकी है. इनमें 384 लोग ठीक हो चुके हैं. इससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 70 हो गई है. वहीं अब तक इस महामारी से 384 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Watch Live TV-

Trending news