बिजली टावर पर चढ़कर पत्नी से बोला पति- 'तू मायके मत जइयो वरना दे दूंगा जान'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh795797

बिजली टावर पर चढ़कर पत्नी से बोला पति- 'तू मायके मत जइयो वरना दे दूंगा जान'

पत्नी के मायके जाने से नाराज पति बिजली के टावर पर चढ़ गया. उसने पत्नी से कहा कि अगर वह मायके चली गयी तो वह टावर से नीचे कूद जाएगा. क्योंकि वह पत्नी के बिना रह नहीं पाएगा. 

 

पत्नी के मायके जाने से दुखी होकर एक पति बिजली के टावर पर चढ़ गया.

बड़वानी: बड़वानी जिले के टेमला गांव से अनोखा मामला सामने आया है. यहां पत्नी के मायके जाने से दुखी होकर एक पति बिजली के टावर पर चढ़ गया. पति के इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पति का कहना था कि अगर पत्नी मायके चली गयी तो वह टावर से कूद जाएगा. 

पत्नी से हुआ था विवाद 
पूरा मामला ये है कि टेमला गांव के मोलीचंद और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गयी कि पति से नाराज पत्नी मायके जाने लगी. पहले तो मोलीचंद ने पत्नी को रोका लेकिन जब वह नहीं मानी तो वह बिजली के टावर पर चढ़ गया. ये देखकर आसपास के लोग भी जमा हो गया. मोलीचंद ने जोर-जोर से चिल्लाकर कर कहा कि अगर पत्नी उसे छोड़कर मायके चली जाएगी तो वह टावर से कूद जाएगा. क्योंकि वह पत्नी के बिना रह नहीं पाएगा. 

नीचे उतर आओ नहीं जाऊंगी मायके 
मोलीचंद की पत्नी ने देखा कि वह टावर से नीचे नहीं उतरने की जिद पर अड़ा है. आखिरकार उसने मायके नहीं जाने का फैसला किया और पति से नीचे उतरने के लिए कहा. मायके नहीं जाने का आश्वासन मिलने के बाद ही पति टॉवर से नीचे उतरा लेकिन इस दौरान जमकर ड्रामा चलता रहा. 
 
चालू था बिजली का टावर 
ग्रामीणों ने बताया कि मोलीचंद मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर है. वह बड़ी लाइन के बिजली के टावर पर चढ़ गया था. गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने पुलिस से टावर को कवर करने की मांग की है. ताकि आगे से इस तरह की घटनाएं न हो.

ये भी पढ़ेंः ठंड में सेहतमंद रहना है तो खाइए यह फल, पेट और कब्ज की परेशानी भी होगी दूर

ये भी पढ़ेंः पिता हैं हेड कांस्टेबल बेटे ने कर दिया बड़ा कमाल, अब सिंगापुर से आया बुलावा...

ये भी पढ़ेंः बदहाल मंदसौर की ‘जीवनदायिनी’, पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं बचा पानी

ये भी पढ़ेंः असम में हाथियों के झुंड को भगाने के लिए लोगों ने अपनाया यह खतरनाक तरीका, देखें VIDEO

ये भी पढ़ेंः फरियादी से पैसे मांगने पर महिला निरीक्षक अनुराधा गिरवाल लाइन अटैच, सुनिए ऑडियो

WATCH LIVE TV

Trending news