एंदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना पर अपने बदमाशों की मदद से दो पुलिसवालों का अपहरण कर उनको जान से मारने की नीयत से पीटने का आरोप है. वह अपने 6 साथियों के साथ 1 साल से फरार है.
Trending Photos
धौलपुरः राजस्थान के धौलपुर में 2 पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने के मामले में एसपी केसर सिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू कंषाना समेत आधा दर्जन आरोपियों पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पूर्व मंत्री के बेटे और उसके साथियों पर आरोप है कि धौलपुर जिले में 8 अक्टूबर 2019 की देर रात गश्त कर रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों का पहले उन्होंने अपहरण किया, फिर उनके साथ मारपीट की. इससे पहले बंकू कंषाना सहित 6 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
धौलपुर कोतवाली थाना में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ
इस मामले में धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा नंबर 405/19 में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 307, 395, 397 के तहत केस दर्ज किया था. इनमें नौ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. बंकू कंषाना सहित 6 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनके ऊपर एसपी धौलपुर ने इनाम घोषित किया है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी पहले ही प्रयास में बनीं IAS, बताया सफलता का राज
क्या है पुलिसवालों के अपहरण और मारपीट का पूरा मामला?
घायल पुलिस जवान हरिओम यादव और विजय पाल सिंह ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसमें दोनों ने पुलिस को बताया गया था कि 8 अक्टूबर 2020 की देर रात गश्त के दौरान पीछे से आई कार और बाइकों में सवार 14 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाशों ने दोनों कांस्टेबल्स को जबरदस्ती कार में भर लिया. वहीं एक आरोपी उनकी बाइक लेकर चला गया.
घायल पुलिसवालों ने बताया कि आरोपी उन्हें लेकर बाबा देवपुरी के पास स्थित जंगलों में पहुंचे. यहां उन्होंने फोन स्पीकर पर डालकर तत्कालीन सुमावली विधायक ऐदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना से बात की. बातचीत में बंकू कंषाना के इशारे पर आरोपियों ने दोनों कांस्टेबल्स को बेरहमी से मारा. इस दौरान बंकू कंषाना ने अपने लोगों से दोनों पुलिस कर्मियों को ग्वालियर लाने के लिए कहा.
मध्य प्रदेश में घुसे छत्तीसगढ़ और झारखंड के 100 नक्सली, अलर्ट पर पुलिस
आरोपी दोनों कांस्टेबल्स को मृत समझकर मौके पर छोड़कर भाग गए. देर रात होश आने के बाद दोनों पुलिस कर्मी जैसे तैसे चंबल किनारे स्थित अजीतपुर गांव (राजस्थान) पहुंचे. यहां ग्रामीणों की सूचना पर धौलपुर पुलिस दोनों घायल पुलिसकर्मियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. एसपी के मुताबिक घायल जवानों के बयानों के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था.
धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि दर्ज मुकदमे में पूर्व विधायक ऐदल सिंह कंषाना के पुत्र बंकू कंषाना के इशारे पर पुलिसकर्मियों का अपहरण और उनके साथ मारपीट की बात सामने आई थी. सभी आरोपी मध्य प्रदेश में बजरी परिवहन करने में संलिप्त पाए गए थे. आपको बता दें कि ऐदल सिंह कंषाना बीते मार्च में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
MP: ठंड के बीच आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का पूरा अपडेट
WATCH LIVE TV