छतीसगढ़ में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़, 1 नक्सली की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh502672

छतीसगढ़ में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़, 1 नक्सली की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघनमड़गु गांव के करीब जंगल में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के किस्टराम और चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद एसटीएफ, डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को गस्त में रवाना किया गया था. दल जब सिंघनमड़गु गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की.

fallback

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब पुलिस दल ने क्षेत्र में तलाशी ली तब वहां से नक्सली का शव बरामद किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news